Mukesh Ambani meets Donald Trump: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने बुधवार को दोहा में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी से मुलाकात की। इस दौरान वैश्विक मंच पर इंडिया के पावर की झलक मिली।

मुकेश अंबानी की गिनती दुनिया के सबसे अमीर लोगों में होती है। ट्रंप उनसे मिलने के लिए बहुत उत्साहित नजर आए। जैसे ही अंबानी पास पहुंचे ट्रंप ने उनसे हाथ मिलाया। वह 11 सेकंड तक अंबानी का हाथ थामे रहे। दोनों ने 23 सेकंड तक बातचीत की।

 

Scroll to load tweet…

 

अंबानी ग्लोबल स्टेकहोल्डर्स के साथ संबंधों को बढ़ावा देने के रिलायंस के प्रयास के तहत दोहा गए थे। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने पश्चिम एशिया दौरे के दूसरे चरण के लिए दोहा में थे।