सार
ब्रिटेन ने रूस पर आरोप लगाया है कि वह यूक्रेन में रूसी समर्थक नेता को सत्ता देने की योजना बना रहा है। ब्रिटेन द्वारा कहा गया है कि रूस की सरकार इसके लिए कुछ पूर्व यूक्रेनी राजनेताओं के साथ संबंध बनाए हुए है।
लंदन। ब्रिटेन ने रूस पर आरोप लगाया है कि वह यूक्रेन में रूसी समर्थक नेता को सत्ता देने की योजना बना रहा है। ब्रिटेन द्वारा कहा गया है कि रूस की सरकार इसके लिए कुछ पूर्व यूक्रेनी राजनेताओं के साथ संबंध बनाए हुए है।
ब्रिटिश के विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय ने कहा कि हमारे पास ऐसी जानकारी है जिससे पता चलता है कि रूसी सरकार कीव (यूक्रेन की राजधानी) में एक रूसी समर्थक नेता को स्थापित करना चाह रही है। रूस यह विचार कर रहा है कि यूक्रेन पर आक्रमण और कब्जा करना है या नहीं। पूर्व यूक्रेनी सांसद येवेन मुरायेव को संभावित उम्मीदवार के रूप में माना जा रहा है।
ब्रिटेन के विदेश कार्यालय ने यह भी दावा किया कि रूसी खुफिया एजेंसियां यूक्रेन पर हमले की योजना में शामिल हैं। इसके लिए वे यूक्रेन के पूर्व प्रधानमंत्री मायकोला अजारोव सहित कई पूर्व यूक्रेनी राजनेताओं के साथ संपर्क बनाए हुए हैं। ब्रिटिश विदेश सचिव लिज ट्रस ने इस संबंध में कहा कि आज जारी की जा रही जानकारी यूक्रेन को नष्ट करने के लिए डिजाइन की गई रूसी गतिविधि की सीमा पर प्रकाश डालती है। लिज ट्रस ने रूस से तनाव कम करने का आह्वान किया और हमला करने की स्थिति में गंभीर परिणाम की चेतावनी दी।
चरम पर है रूस और यूक्रेन के बीच तनाव
बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच इन दिनों तनाव चरम पर है। रूस ने यूक्रेन की सीमा के पास एक लाख से अधिक सैनिकों को टैंक, तोप और रॉकेट लॉन्चर जैसे भारी हथियारों के साथ तैनात कर रखा है। अमेरिका और उसके सहयोगी देशों का कहना है कि रूस यूक्रेन पर हमला करने की तैयारी कर रहा है। वहीं, रूस का कहना है कि यूक्रेन पर हमला करने की उसकी कोई योजना नहीं है और देश में वह अपने सैनिकों को कहीं भी तैनात करने के लिए आजाद है। इस बीच यूक्रेन भी तेजी से युद्ध की तैयारी कर रहा है। अमेरिका और ब्रिटेन ने यूक्रेन को एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल जैसे हथियारों की सप्लाई की है।
ये भी पढ़ें
जर्मन नौसेना के प्रमुख ने दिया इस्तीफा, भारत में रूसी राष्ट्रपति पुतिन पर दिए गए बयान से मचा था बवाल
अफगानिस्तान के हेरात में मिनी वैन में विस्फोट से 4 महिलाओं समेत 7 की मौत, फ्यूल टैंक पर लगाया था बम