Meghan Markle Podcast Confession: ब्रिटिश शाही परिवार (Royal Family) से जुड़ी डचेस ऑफ ससेक्स (Duchess of Sussex) मेघन मार्केल ने अपने नए पॉडकास्ट Confessions Of A Female Founder के पहले एपिसोड में कई बड़े खुलासे कर सबको हैरान कर दिया है। मेघन ने पॉडकास्ट इंटरव्यू लेते हुए अपना एक गंभीर मेडिकल अनुभव साझा किया है। उन्होंने बताया कि बच्चे के जन्म के बाद उन्हें Postpartum Preeclampsia जैसी खतरनाक स्वास्थ्य स्थिति से गुजरना पड़ा था।
बचपन की फोटो शेयर कर किया शो का प्रमोशन
पॉडकास्ट के लॉन्च के साथ ही मेघन ने अपने इंस्टाग्राम पर बचपन की कुछ थ्रोबैक फोटोज शेयर कीं, जिसमें वह बिस्किट बेचती नजर आ रही हैं। उन्होंने बताया कि वह हमेशा से एक फीमेल फाउंडर बनने का सपना देखती थीं।
पहले एपिसोड में व्हिटनी बुल्फ हर्ड से बातचीत
पॉडकास्ट के पहले एपिसोड में मेघन की बातचीत हुई Bumble और Tinder की को-फाउंडर व्हिटनी बुल्फ हर्ड (Whitney Wolfe Herd) से। इस दौरान दोनों ने शेयर किया कि उन्हें डिलीवरी के बाद Postpartum Preeclampsia हुआ था – जो कि एक गंभीर मेडिकल कंडीशन है जिसमें ब्लड प्रेशर बहुत बढ़ जाता है और पेशाब में प्रोटीन की मात्रा अधिक हो जाती है।
दुनिया नहीं जानती, पर अंदर ही अंदर बहुत कुछ चलता है
मेघन ने बातचीत में कहा कि ये बहुत ही डरावना था। उस वक्त आप अपने बच्चों के लिए खुद को मजबूत दिखाने की कोशिश करते हैं लेकिन अंदर से बहुत कुछ टूट रहा होता है। और दुनिया को इसका एहसास भी नहीं होता। विटनी ने इसे लाइफ या डेथ की स्थिति बताया।
किस बच्चे के जन्म के बाद हुआ ये सब, नहीं किया खुलासा
मेघन ने यह नहीं बताया कि उन्हें यह स्थिति बेटे प्रिंस आर्ची (5 वर्ष) के जन्म के बाद हुई थी या बेटी प्रिंसेस लिलिबेट (3 वर्ष) के बाद। लेकिन उन्होंने यह साफ कहा कि यह अनुभव उनके जीवन का सबसे कठिन दौर था।
दरअसल, यह पॉडकास्ट उस समय रिलीज हुआ जब किंग चार्ल्स (King Charles III) और महारानी कैमिला (Queen Camilla) के साथ चार दिनों के रॉयल टूर पर इटली पहुंचे हैं। उधर, प्रिंस हैरी लंदन पहुंचे हैं। हाईकोर्ट में सुरक्षा से संबंधित एक सुनवाई है। हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है कि उनको टैक्सपेयर्स के पैसे से आर्म्ड सिक्योरिटी गार्ड्स लेने का हक है या नहीं।