California Fire Explosion: कैलिफोर्निया के एस्पार्टो में एक पटाखा स्टोरेज फैसिलिटी में मंगलवार शाम जोरदार विस्फोट हुआ जिसके बाद वहां भीषण आग लग गई। धमाके की आवाज दूर तक सुनाई दी और आसमान में काले धुएं का गुबार छा गया।
California Fire Explosion: कैलिफोर्निया के योलो काउंटी के एस्पार्टो शहर में मंगलवार शाम एक पटाखा स्टोरेज फैसिलिटी में जोरदार विस्फोट हुआ। इसके बाद वहां भीषण आग लग गई। इस घटना के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई और लोग दहशत में आ गए।
तेज धमाका सुनकर इलाके में मचा हड़कंप
वहां मौजूद लोगों ने बताया कि धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि कुछ लोगों को लगा कि आस-पास में कोई विमान हादसा हो गया है। आसमान में काले धुएं का बड़ा गुबार छा गया, जो दूर-दूर तक फैल गया। विस्फोट के कारण इलाके की बिजली सप्लाई ठप हो गई जिससे आसपास के कई घर और दुकानें अंधेरे में डूब गईं।
आपातकालीन टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं
घटना के बाद आपातकालीन टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। काउंटी रोड 23 के पास शाम 6 बजे से ठीक पहले आग लगी थी। विस्फोट के बाद आग जंगल की तरफ फैलने लगी, जिससे जंगल में आग लगने का खतरा भी बढ़ गया। इसे देखते हुए कैल फायर एलएनयू ने हवाई और जमीनी संसाधन भेजे और बताया कि वे हाईवे 16 और ओकडेल रैंच लेन के पास आग को काबू में करने में लगे हुए हैं।
यह भी पढ़ें: अमेरिका रूस से तेल खरीदने वाले देशों पर लगाएगा 500% टैरिफ,भारत पर क्या पड़ेगा असर? जानें सबकुछ
घटनास्थल के आसपास की सड़कों को किया बंद
सोशल मीडिया पर इस घटना के वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि काला धुआं पूरे इलाके में फैल रहा है। लोगों ने बताया कि धमाके के बाद कुछ देर के लिए आसपास की बिजली चली गई थी। फिलहाल, विस्फोट के कारणों का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है। घटनास्थल के आसपास की सड़कों को बंद कर दिया गया है और लोगों को सलाह दी गई है कि वे प्रभावित इलाके से दूर रहें ताकि आपातकालीन टीमें राहत और बचाव कार्य में बिना किसी रुकावट के काम कर सकें।
कैल फायर एलएनयू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी कि दमकल कर्मी आग पर काबू पाने में मदद कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस आग पर काबू पाने के लिए हवाई और जमीनी दोनों तरह की टीमें भेजी गई हैं।