सार
युवक कहता है कि प्लंबर रात में नहीं आ पाया, इसलिए पानी टपकने वाली जगह पर बर्तन रखे हैं. पैन समेत कई बर्तन पानी इकट्ठा करने के लिए रखे दिख रहे हैं.
विदेश में पढ़ाई या नौकरी के लिए जाने वाले युवाओं के लिए वहाँ का रहन-सहन एक बड़ी चुनौती होता है. लंदन में रहने वाले एक भारतीय युवक का वीडियो इसी मुद्दे पर वायरल हो रहा है.
युवक ने लंदन में एक लाख रुपये किराये पर लिए गए अपने फ्लैट की हालत दिखाई है. उसकी शिकायत है कि फ्लैट मजदूरों के रहने वाले छोटे कमरों जैसा है. आर्यन भट्टाचार्य नाम के इस युवक ने अपने कमरे का वीडियो शेयर किया है.
ऐसी जगह रहने की मजबूरी और निराशा आर्यन के वीडियो में साफ दिख रही है. वीडियो में वो कमरे की अलग-अलग चीजें भी दिखाता है. इसी दौरान कैमरा जब छत की तरफ घूमता है तो वहाँ से पानी टपकता दिखाई देता है.
युवक बताता है कि प्लंबर रात में नहीं आ पाया, इसलिए पानी टपकने वाली जगह पर बर्तन रखे हैं. पैन समेत कई बर्तन पानी इकट्ठा करने के लिए रखे दिख रहे हैं.
इस वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट किए हैं. कुछ लोगों ने पूछा कि इतनी परेशानी क्यों झेल रहे हो, घर वापस क्यों नहीं आ जाते? एक अन्य यूजर ने लिखा कि किराया भारतीय रुपये में क्यों बता रहे हो, अगर ऐसा है तो सैलरी भी बताओ. इस पर आर्यन ने बताया कि उसकी सैलरी तीन लाख रुपये है. कुछ लोगों ने सुझाव दिया कि सोशल मीडिया पर दूसरे भारतीयों से संपर्क करके किराये का घर ढूंढ सकते हो.