Lalit Modi Vijay Mallya London Party: ललित मोदी और विजय माल्या लंदन में एक भव्य पार्टी में फ्रैंक सिनात्रा का गाना गाते नजर आए। 310 मेहमानों के बीच हुए इस म्यूजिकल नाइट का वीडियो वायरल हो गया है। जानें दोनों पर कौन-कौन से केस चल रहे हैं।

Lalit Modi Vijay Mallya London Party: भारत के मोस्ट वॉन्टेड फुगिटिव अरबपति ललित मोदी (Lalit Modi) और विजय माल्या (Vijay Mallya) एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वजह कोई कानूनी मामला नहीं बल्कि लंदन में ललित मोदी के घर हुई एक भव्य पार्टी को लेकर सामने आए वीडियो है। वीडियो में दोनों फ्रैंक सिनात्रा (Frank Sinatra) का मशहूर गाना My Way गाते नजर आ रहे हैं। ललित मोदी ने खुद इस पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जो अब वायरल हो गया है। उन्होंने इसे अपनी एनुअल समर पार्टी बताते हुए लिखा कि ये वीडियो इंटरनेट तोड़ न दे, विवादित तो जरूर है लेकिन मैं यही सबसे अच्छा करता हूं। पार्टी में 310 मेहमानों ने शिरकत की जिनमें कई देशों से लोग आए थे।

क्रिस गेल भी बने पार्टी की शान

पार्टी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bengaluru) के पूर्व स्टार क्रिकेटर क्रिस गेल (Chris Gayle) भी मौजूद थे। गेल ने मोदी और माल्या के साथ फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा कि हम जिंदगी जी रहे हैं। शानदार शाम के लिए शुक्रिया। और दोनों को टैग भी किया।

 

View post on Instagram
 

 

ललित मोदी और विजय माल्या पर केसों की फेहरिस्त

आईपीएल के फाउंडिंग चेयरमैन ललित मोदी 2010 में भारत छोड़कर ब्रिटेन चले गए थे। उन पर मनी लॉन्ड्रिंग, विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) के उल्लंघन और टेंडर में हेरफेर जैसे कई मामले ईडी (ED) द्वारा दर्ज किए गए हैं। भारत सरकार कई बार उनके प्रत्यर्पण की कोशिश कर चुकी है लेकिन वे अभी तक ब्रिटेन में रह रहे हैं। मोदी का दावा है कि उनके खिलाफ सभी केस राजनीतिक रूप से प्रेरित हैं।

वहीं, किंगफिशर एयरलाइंस (Kingfisher Airlines) के प्रमोटर और यूनाइटेड ब्रेवरीज के पूर्व चेयरमैन विजय माल्या 2016 में भारत छोड़कर ब्रिटेन चले गए थे। माल्या पर बैंकों से लिए गए हजारों करोड़ के कर्ज को न चुकाने का आरोप है। भारत सरकार ने उन्हें ‘फुगिटिव इकोनॉमिक ऑफेंडर’ (Fugitive Economic Offender) घोषित किया है। पिछले हफ्ते ब्रिटेन के हाई कोर्ट ने उनके दिवालिया आदेश के खिलाफ दायर अपील को खारिज कर दिया।

माल्या की सफाई और मोदी का जवाब

माल्या ने पिछले साल एक पोस्ट में कहा था कि भारत में उनकी संपत्तियां जब्त कर बैंकों को 14,131 करोड़ रुपये वापस किए गए हैं जो किंगफिशर के कर्ज से कहीं ज्यादा हैं। उन्होंने लिखा कि यदि ईडी और बैंक ये कानूनी तौर पर साबित नहीं कर सकते कि उन्होंने कर्ज से दो गुना वसूली कैसे की तो मैं राहत पाने का हकदार हूं और इसके लिए मैं लड़ाई जारी रखूंगा। इस पर ललित मोदी ने जवाब दिया था This too shall pass यानी ये भी गुजर जाएगा।