JeM Chief Masood Azhar in Pakistan: UN द्वारा घोषित आतंकी जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर की हालिया मौजूदगी गिलगित-बाल्टिस्तान के स्कार्दू में दर्ज की गई है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाक अधिकृत कश्मीर में फिर बन रहे हैं आतंकी लॉन्चपैड। जानें पूरी कहानी।

DID YOU
KNOW
?
मौलाना मसूद अजहर
यूएन के आतंकवादियों की लिस्ट में शामिल जैश-ए-मोहम्मद सरगना को कंधार विमान अपहरण में पैसेंजर्स के बदले छोड़ा गया था।

JeM Chief Masood Azhar in Pakistan: आतंकियों को बचाने के लिए पाकिस्तानी सेना और हुक्मरान लगातार झूठ पर झूठ बोल रहे हैं। एक बार फिर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की झूठ सामने आ गई है। संयुक्त राष्ट्र का वांटेड आतंकवादी और जैश-ए-मोहम्मद (JeM) प्रमुख मसूद अजहर को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र में देखा गया है। जबकि पाकिस्तान सरकार उसके होने से लगातार इनकार कर रही थी। विदेश मंत्री ने तो उसके अफगानिस्तान में होने का दावा किया था। उधर, रिपोर्ट्स के मुताबिक, मौलाना मसूद अजहर हाल ही में स्कार्दू इलाके में सक्रिय देखा गया जो बहावलपुर से 1,000 किमी दूर है, जहां JeM का मुख्यालय है।

यह भी पढ़ें: दुनिया में वोटिंग की न्यूनतम उम्र कहां कितनी? जानिए किन देशों में 16 साल में मिलता है मतदान अधिकार

क्यों पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का बयान बना मज़ाक

कुछ दिन पहले पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ज़रदारी ने कहा था कि इस्लामाबाद को अजहर की मौजूदगी की कोई जानकारी नहीं है और अगर भारत सबूत दे तो पाकिस्तान उसे गिरफ्तार करने के लिए 'खुशी-खुशी तैयार' है। अल जज़ीरा को दिए इंटरव्यू में उन्होंने यहां तक कहा कि अजहर अफगानिस्तान में हो सकता है। इस इंटरव्यू के बाद बिलावल भुट्टो को मौलाना के बेटे ने सरेआम धमकी भी दी थी।

यह भी पढ़ें: Trump के टैरिफ से अमेरिका की बंपर कमाई, चीन-कनाडा ने की जवाबी कार्रवाई, बाकी देश चुप क्यों?

पठानकोट और पुलवामा हमलों का मास्टरमाइंड

  • मसूद अजहर भारत में हुए कई बड़े आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड रहा है जिनमें 2016 का पठानकोट एयरबेस हमला और 2019 का पुलवामा हमला शामिल है। पुलवामा हमले में CRPF के 40 से अधिक जवान शहीद हो गए थे।
  • अजहर को भारत ने कंधार विमान अपहरण मामले में यात्रियों के बदले रिहा किया था जिसके बाद उसने जैश-ए-मोहम्मद की स्थापना की थी।

ऑपरेशन सिंदूर के तहत ध्वस्त हुए थे आतंकी ठिकाने

मई 2025 में भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और PoK में स्थित जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए थे। इनमें बहावलपुर स्थित JeM का ऑपरेशनल बेस और जमिया मस्जिद सुब्हान अल्लाह परिसर भी शामिल था। इन हमलों में मसूद अजहर की बड़ी बहन, उनके पति, भतीजे-भतीजियां और कई अन्य रिश्तेदार मारे गए थे।

लेकिन पाकिस्तानी सरकार और सेना की मदद से आतंकियों ने अपना अड्डा फिर तैयार करना शुरू कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, जून 2025 में पाकिस्तान ने फिर से उन आतंकवादी लॉन्चपैड और प्रशिक्षण शिविरों का निर्माण शुरू कर दिया है। इनको ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना ने ध्वस्त किया था।