वर्ल्ड डेस्क। दक्षिण कोरिया के मुआन इंटरनेशनल एयर पोर्ट पर रविवार सुबह बड़ा हादसा (South Korea Plane crash) हो गया। 181 लोगों को लेकर आया जेजू एयर (Jeju Air) का विमान रनवे पर क्रैश हो गया। इस हादसे में 179 लोगों की मौत हुई है।  

 

Scroll to load tweet…

 

विमान ने बैंकॉक से उड़ान भरी थी। यह स्थानीय समयानुसार सुबह 9:07 बजे रनवे पर लैंड कर रहा था तभी फिसल गया। विमान रनवे से आगे बढ़ते हुए बाड़ से टकरा गया। इसके बाद विमान में आग लग गई। सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों और वीडियो में दिखाया गया है कि विमान में आग लगी है।

 

Scroll to load tweet…

 

राष्ट्रपति चोई सुंग-मोक ने दिया बचाव अभियान को प्राथमिकता देने का निर्देश

योनहाप न्यूज एजेंसी के अनुसार विमान में 175 यात्री (173 दक्षिण कोरिया और 2 थाइलैंड के नागरिक) और 6 क्रू मेंबर सवार थे। हादसे के बाद तुरंत राहतकर्मी मौके पर पहुंचे। विमान में सवार लोगों को निकाला गया। दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति चोई सुंग-मोक ने बचाव प्रयासों को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया है। यह मुआन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहली बड़ी घटना है। यह दक्षिण जिओला प्रांत का एक महत्वपूर्ण क्षेत्रीय केंद्र है।

विमान के लैंडिंग गियर में आई थी खराबी

योनहाप की रिपोर्ट के अनुसार हादसे की वजह का पता लगाने के लिए जांच चल रही है। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार विमान के लैंडिंग गियर में खराबी आ गई थी। बता दें कि 25 दिसंबर को अजरबैजान एयरलाइंस का एक विमान कजाकिस्तान के अक्तौ के पास क्रैश हो गया था। इस विमान में सवार 67 लोगों में से 38 की मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें- कजाकिस्तान प्लेन क्रैश के लिए रूसी प्रेसिडेंट पुतिन ने क्यों मांगी माफी, जानें