सार
इज़राइल ने अमेरिका द्वारा दिए गए थाड सिस्टम से यमन से दागी गई बैलिस्टिक मिसाइल को सफलतापूर्वक नष्ट किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक अमेरिकी सैनिक की आवाज भी सुनाई दे रही है।
वर्ल्ड डेस्क। अमेरिका ने इजरायल को मिसाइल हमले से बचाव के लिए THAAD (Terminal High Altitude Area Defense) मिसाइल डिफेंस सिस्टम दिया है। इजरायल ने पहली बार हौथी विद्रोहियों द्वारा दागे गए मिसाइल को नष्ट करने के लिए इसका इस्तेमाल किया है। इस घटना के लाइव वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।
शुक्रवार को यमन से इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइल दागी गई। इसे रोकने के लिए THAAD मिसाइल डिफेंस सिस्टम का इस्तेमाल किया गया। अमेरिका ने अक्टूबर में इजरायल को थाड सिस्टम दिया था। टाइम्स ऑफ इजरायल के अनुसार इसने पहली बार सफलतापूर्वक मिसाइल को इंटरसेप्ट किया है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है। इसमें थाड सिस्टम द्वारा इंटरसेप्टर लांच किए जाने को देखा जा सकता है। इसके साथ ही एक अमेरिकी सैनिक की आवाज सुनाई दी। वह कह रहा था, "अठारह वर्षों से मैं इसका इंतजार कर रहा था।"
IDF ने की मिसाइल इंटरसेप्ट करने की पुष्टि
इजरायल की सेना IDF ने हौथी मिसाइल को इंटरसेप्ट किए जाने की पुष्टि की है। उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि इस्तेमाल की गई प्रणाली इजरायली थी या अमेरिकी। इजराइल में THAAD की तैनाती 1 अक्टूबर को ईरान द्वारा बैलिस्टिक मिसाइल हमले के बाद की गई थी। यह एडवांस सिस्टम पृथ्वी के वायुमंडल के अंदर और बाहर दोनों जगह मिसाइलों को रोकने में सक्षम है।
बैलिस्टिक मिसाइल को रोकने के लिए बना है थाड सिस्टम
थाड सिस्टम को अमेरिका ने विकसित किया है। यह छोटी, मध्यम और इंटरमीडिएट रेंज की बैलिस्टिक मिसाइल को रोकने के लिए डिजाइन किया गया है। यह हमला करने आ रहे मिसाइल को उसके टर्मिनल फेज में रोकता है। THAAD खतरों को बेअसर करने के लिए काइनेटिक एनर्जी पर निर्भर करता है। इसके वारहेड में विस्फोटक नहीं होता। यह आने वाले मिसाइल से टकराकर उसे नष्ट करता है।
थाड की एक बैटरी में लॉन्च के लिए तैयार रहते हैं 48 मिसाइल
थाड के एक बैटरी में 6 ट्रक माउंट लॉन्चर होते हैं। हर लॉन्चर के पास 8 इंटरसेप्टर मिसाइल होते हैं। इस तरह 48 मिसाइल हर वक्त लॉन्च के लिए तैयार रहते हैं। इसके साथ ही रडार और फायर कंट्रोल सिस्टम भी रहता है। इस सिस्टम से हमला करने आ रहे मिसाइल को 870 से 3 हजार किलोमीटर दूर से देखा जा सकता है।
हौथी मिसाइल लॉन्च आठ दिनों में इजरायल पर पांचवां ऐसा हमला है। ईरान समर्थित समूह ने बेन गुरियन हवाई अड्डे को निशाना बनाने का दावा किया। जवाब में इजरायली लड़ाकू विमानों ने यमन में हौथी ठिकानों पर हमले किए हैं। हिज्याज बिजली संयंत्र और सना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हवाई हमला किया गया है।
यह भी पढ़ें- इजरायल ने सीरिया पर गिराया 'भूकंप बम', कांप उठी धरती, देखें वीडियो