Israel ने हूतियों को मारी वो मार! हमले से पहले 100 बार सोचेंगे आतंकी
यमन के आतंकी संगठन हूती विद्रोहियों ने कुछ दिनों पहले इजरायल के बेन गुरियन एयरपोर्ट पर मिसाइल से हमला किया था। वहीं, इजराइल ने अब 20 फाइटर जेट से 50 बम गिराकर अपना बदला ले लिया है। IDF ने हूती पोर्ट और हुदैदाह बंदरगाह को तबाह कर दिया है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
नेतन्याहू ने लिया हूतियों से बदला
हूती विद्रोहियों ने हाल ही में इजराइल के बेन गुरियन एयरपोर्ट पर मिसाइल से हमला किया था। नेतन्याहू ने इसका बदला ले लिया है।
IDF ने हूतियों के कब्जे वाली पोर्ट सिटी पर बरसाए Bomb
इजरायल की एयरफोर्स ने सोमवार शाम को यमन के हूतियों के कब्जे वाली पोर्ट सिटी हुदैदाह पर एक के बाद एक बम गिराए।
इजराइल ने हुदैदाह बंदरगाह और एक कंक्रीट फैक्ट्री को किया तबाह
IDF के मुताबिक, 20 फाइटर जेट ने यमन के तटीय इलाके में हूती पोर्ट पर हमला किया, जिसमें हुदैदाह बंदरगाह और एक कंक्रीट फैक्ट्री पूरी तरह तबाह हो गई।
इजराइली सेना ने हूतियों के ठिकानों पर 50 से ज्यादा बम बरसाए
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजरायली सेना ने 2000 KM का सफर तय कर हूती के ठिकानों पर 50 से ज्यादा बम बरसाए। इजराइली सेना जब बम बरसा रही थी, तो उस दौरान बेंजामिन नेतन्याहू खुद एयरफोर्स कमांड सेंटर में मौजूद थे।
IDF के हमले की मॉनिटरिंग करते रहे नेतन्याहू
इजराइली सेना के ऑपरेशन के दौरान नेतन्याहू ने पूरी कार्रवाई देखी। तेल अवीव स्थित अंडरग्राउंड हेडक्वार्टर में उनके अलावा रक्षा मंत्री और IDF चीफ भी मौजूद रहे।
आतंकी गतिविधियों के लिए यूज हो रहा था हुदैदाह बंदरगाह
IDF के मुताबिक, हुदैदाह बंदरगाह का इस्तेमाल हूती विद्रोही ईरान से आने वाले हथियारों और दूसरी आतंकी गतिविधियों के लिए कर रहे थे। इसलिए इजराइल ने बम गिराकर इस पूरे बंदरगाह को ही खत्म कर दिया।
बाजिल कंक्रीट फैक्ट्री का भी गलत इस्तेमाल कर रहे थे आतंकी
IDF ने बाजिल कंक्रीट फैक्ट्री को भी तबाह कर दिया। इजराइल का कहना है कि हूती विद्रोही इसका गलत इस्तेमाल कर रहे थे। ऐसे में इसे खत्म करना बेहद जरूरी था।
कुछ हफ्तों पहले अमेरिका ने भी की थी हूतियों पर एयरस्ट्राइक
कुछ हफ्तों पहले अमेरिका ने भी ईरान समर्थित हूतियों के खिलाफ एक बड़ी एयरस्ट्राइक की थी, जिसके बाद आईडीएफ ने हूतियों के मिसाइल और ड्रोन हमले का जवाब देना बंद कर दिया था।