Israel-Syria Conflict 2025: सीरिया की राजधानी दमिश्क (Damascus) के एक सरकारी टीवी स्टूडियो में उस वक्त हड़कंप मच गया जब इजरायल (Israel) द्वारा किए गए एयरस्ट्राइक (Airstrike) की गूंज लाइव ब्रॉडकास्ट के दौरान सुनाई दी और महिला टीवी एंकर घबराकर कैमरे से दूर भाग गई। यह घटना अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसे खुद इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज़ (Israel Katz) ने शेयर किया।
दमिश्क को दी गई चेतावनियां खत्म हो गई हैं। अब दर्दनाक प्रहार (Painful Blows) शुरू होंगे। हमारी सेना Suweida में भी सशक्त ऑपरेशन जारी रखेगी।
Subscribeरक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज़
Ad2
यह भी पढ़ें: क्या मौत की सजा से बच सकेंगी निमिषा प्रिया? माफी देने वाले परिवार में फूट, मृतक के भाई ने कही बड़ी बात
तीसरे दिन भी सीरिया पर इजरायली हमला, रक्षा मंत्रालय बना निशाना
इजरायल लगातार तीसरे दिन सीरिया पर हमले कर रहा है। आज सुबह ही इजरायली वायुसेना ने दमिश्क के बीचोंबीच स्थित सीरियाई रक्षा मंत्रालय (Syria Ministry of Defence) की इमारत पर मिसाइल से हमला किया। इजरायली सेना की ओर से बयान आया कि थोड़ी देर पहले, इजरायली सेना ने दमिश्क में स्थित सीरियाई शासन के सैन्य मुख्यालय के प्रवेश द्वार पर हमला किया।
यह भी पढ़ें: महात्मा गांधी की 94 साल पुरानी तस्वीर 1.7 करोड़ रुपये में हुई नीलाम, जानिए क्या है इसमें खास?
Suweida में हिंसा और इजरायल की 'Druze Community' के लिए चिंता
सीरिया के दक्षिणी शहर Suweida में ड्रूज़ (Druze) अल्पसंख्यक समुदाय और सरकारी बलों के बीच संघर्ष तेज हो गया है। बीते दिनों हुए संघर्ष में Ceasefire भी टूट गया है। इसी को लेकर इजरायल सरकार सक्रिय हो गई है क्योंकि ड्रूज़ समुदाय का हिस्सा इजरायल में भी है। रक्षा मंत्री कैट्ज़ ने इजरायली Druze नागरिकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आईडीएफ (Israeli Defence Forces) सीमा पार अपने भाइयों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा।
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने भी कहा कि हम दक्षिण-पश्चिमी सीरिया को Demilitarized Zone बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं और Druze समुदाय की रक्षा हमारी जिम्मेदारी है।
राजनीतिक और सैन्य संदेश स्पष्ट: पीछे नहीं हटेगा इजरायल
इजरायल के ताजा बयानों से यह स्पष्ट हो गया है कि जब तक सीरियाई शासन अपने बलों को Suweida क्षेत्र से नहीं हटाता, तब तक एयरस्ट्राइक और सैन्य दबाव जारी रहेगा। डिफेंस मिनिस्टर कैट्ज़ ने चेताया कि अगर संदेश नहीं समझा गया तो हम जवाबी कार्रवाई का स्तर और बढ़ा देंगे।