सार

Israel के PM Netanyahu ने Houthi Rebels पर कई हमले (Multiple Strikes) की चेतावनी दी है, Yemen से लॉन्च हुई Missile Ben Gurion Airport के पास गिरी। Gaza-Palestine समर्थन में हमला करने का दावा।

Houthi attack at Ben Gurion Airport: इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने यमन (Yemen) के ईरान समर्थित हौथी विद्रोहियों (Iran-backed Houthi Rebels) के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की बड़ी घोषणा की। दरअसल, रविवार को हौथी ग्रुप द्वारा लांच की गई एक मिसाइल इज़राइल के मुख्य अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे बेन गुरियन एयरपोर्ट (Ben Gurion International Airport) के पास आकर गिरी जिससे देश में हड़कंप मच गया। यह हमला इसलिए घातक माना जा रहा है क्योंकि इसे इजरायल का मिसाइल इंटरसेप्शन सिस्टम रोकने में फेल साबित हुआ।

पीएम नेतन्याहू का बयान-'ये एक बार की बात नहीं'

नेतन्याहू ने अपने X (पूर्व में Twitter) अकाउंट पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में स्पष्ट कहा कि इज़राइल की प्रतिक्रिया केवल एक बार की नहीं होगी। उन्होंने कहा कि हम अमेरिका (US) के साथ मिलकर कार्रवाई कर रहे हैं। हमने पहले भी उन्हें निशाना बनाया है और आगे भी करेंगे। यह सिर्फ एक बार में हिसाब बराबर करने वाली कार्रवाई नहीं होगी बल्कि कई हमले (Multiple Strikes) होंगे।

हौथी विद्रोहियों ने ली जिम्मेदारी, कहा- Gaza के लिए लड़ रहे हैं

Yemen के ईरान-समर्थित हौथी समूह ने इस मिसाइल हमले की जिम्मेदारी ली है। उन्होंने दावा किया कि यह हमला गाज़ा में फलस्तीनियों (Palestinians in Gaza) के समर्थन में किया गया है। बीते कुछ हफ्तों से हौथी विद्रोही लगातार इज़राइल की ओर मिसाइल और ड्रोन हमले तेज कर रहे हैं जिसे वे 'एकजुटता की कार्रवाई' बता रहे हैं।

इज़राइल की नई रणनीति, हौथी ठिकानों पर सर्जिकल अटैक संभव

नेतन्याहू का यह बयान ऐसे समय में आया है जब इज़राइल पहले ही Gaza में हमास के खिलाफ सैन्य अभियान चला रहा है। अब हौथियों के खिलाफ भी विशेष सैन्य कार्रवाई की योजना तैयार की जा रही है, जिसमें सटीक और गहन हवाई हमले (Precision Airstrikes) शामिल हो सकते हैं। हौथी विद्रोहियों के खिलाफ अमेरिका भी लगातार हमलावर है।