..तो Gaza को कौन बचाएगा! 61000 हत्याओं के बाद भी नहीं पसीजा Israel का दिल
इजराइल-हमास के बीच पिछले 18 महीने से जारी जंग में भारी तबाही मची है। गाजा सरकार के मुताबिक, इजराइली फौज ने अब तक वहां 61,000 लोगों की जान ले ली है, जबकि 1.10 लाख से ज्यादा लोग जख्मी हैं। मरनेवालों में महिलाओं बच्चों की संख्या सबसे ज्यादा है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
इजराइली एयरस्ट्राइक में 90 फिलिस्तीनियों की मौत
पिछले 18 महीने से गाजा में हमास के साथ जंग लड़ रहे इजराइल ने भारी खूनखराबा किया है। शुक्रवार यानी जुमे वाले दिन भी इजराइली एयरस्ट्राइक में 90 लोगों की मौत हो गई।
मलबा हटने के साथ मिल रहे नए-नए शव
इजराइली फौज के हमले में गिरी इमारतों का मलबा जैसे-जैसे हटाया जा रहा है, नए-नए शव बरामद हो रहे हैं। मरनेवालों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है।
18 महीने से चल रही जंग में 61000 मौतें
गाजा सरकार ने बताया है कि पिछले डेढ साल से चल रही जंग में अब तक 61000 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, गाजा की 70% से ज्यादा इमारतें मलबे का ढेर बन चुकी हैं।
Israel के हमले में मारे गए 6 सगे भाई
इससे पहले IDF ने Gaza के अल-बलाह में रविवार रात को हमला किया, जिसमें 37 लोगों की जान चली गई। मरनेवालों में 6 सगे भाई थे, जिनकी उम्र 10 से 34 साल के बीच थी।
इजराइल ने हमास के एक बड़े नेता को भी मार गिराया
इसके अलावा इजराइली सेना ने Hamas की नुखबा फोर्स के एक बड़े नेता हमजा वायल मुहम्मद असाफा को मारने का दावा भी किया है। हमजा इजराइल पर 7 अक्टूबर के हमले में भी शामिल था।
इजराइल ने गाजा के राफा को घेरा
वहीं, इजराइली सेना ने अब Rafah का बाकी गाजा से संपर्क तोड़ दिया है। रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज के मुताबिक, हमारी सेना ने मोराग कॉरिडोर पर कब्जा कर लिया है, जिससे राफा का गाजा से संपर्क कट चुका है।
...तो Gaza को कौन बचाएगा?
इजराइली रक्षा मंत्री काट्ज ने गाजा के लोगों से साफ कहा है कि आपके पास हमास को भगाने और सभी बंधकों को रिहा कर युद्ध खत्म करने का आखिरी मौका है। ऐसा नहीं हुआ तो Gaza को कोई नहीं बचा पाएगा।