Israel-Iran War: इसराइल ने गलत नक्शे के इस्तेमाल के लिए भारत से माफी मांगी है, जिसमें कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश को भारत का हिस्सा नहीं दिखाया गया था। सोशल मीडिया पर भारतीय यूजर्स की नाराजगी के बाद इसराइल ने यह कदम उठाया।

Israel-Iran War: इसराइल की सेना ने भारतीय सोशल मीडिया यूजर की नाराजगी के बाद माफी मांगी है। इसराइल ने कहा है कि यदि उसके सोशल मीडिया पोस्ट से किसी को नाराजगी हुई है तो वो इस भूल के लिए माफी मांगता है। दरअसल, इसराइल ने ईरान पर हमला करने के बाद ईरान की मिसाइल क्षमता के बारे में एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था।

इसराइली सेना ने इस्तेमाल किया था ये नक्शा

इस वीडियो में ईरान की मिसाइलों की मारक क्षमता के साथ ये बताया गया था कि ईरान की मिसाइलें कहां तक मार कर सकती है। यही दर्शाने के लिए इसराइली सेना ने एक नक्शे का इस्तेमाल किया था। इस नक्शे में कश्मीर क्षेत्र को पाकिस्तान और अरुणाचल को चीन का हिस्सा दिखाया गया था।

कई यूजर्स ने जताई नाराजगी

इस नक्शे को देखने के बाद कई भारतीय यूजर ने इसराइली सेना के लिए नाराजगी प्रकट की। कई ने दुख जाहिर किया और इसराइल से माफी मांगने की अपील की। इन प्रतिक्रियाओं के बाद इसराइल ने स्पष्टीकरण दिया कि ये नक्शा सिर्फ प्रतिकात्मक है और सीमाओं को सही से प्रदर्शित नहीं करता है।

यह भी पढ़ें: ईरान के मिसाइल हमले से US ने इजरायल को कैसे बचाया, कौन से हथियार ढाल की तरह आए काम

इसराइल ने मांगी माफी

इसराइल ने कहा कि यदि इस तस्वीर से किसी को तकलीफ हुई है तो हम माफी मांगते हैं। इसराइल ने शुक्रवार को ईरान पर बड़ा हमला किया था। इसराइल के हमले में ईरान का परमाणु कार्यक्रम तबाह हो गया है और सेना प्रमुख, रिवोल्यूशनरी गार्ड के प्रमुख समेत कई शीर्ष परमाणु वैज्ञानिक और सैन्य कमांडर मारे गए हैं।