Viral Video: विदेश में आपका हर बर्ताव आपकी मिट्टी की पहचान बनता है। लेकिन अमेरिका में घूमने गई एक भारतीय महिला ने ऐसा कुछ किया, जिससे देश की छवि पर सवाल खड़े हो गए। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तोजी से वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा कि यह महिला अमेरिका के एक बड़े स्टोर में करीब 7 घंटे तक घूमती रही, और इस दौरान उसने हजारों डॉलर का सामान अपनी टोकरी में भर लिया।
सामान लेकर भागने के फिराक में थी महिला
बताया जा रहा है कि महिला ये सारे सामान लेकर भागने के फिराक में थी लेकिन स्टोर के एक स्टाफ ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई, और कुछ ही देर में अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस के सामने महिला ने चोरी से इनकार किया और कहा कि वह अब सामान के पैसे देने को तैयार है। उसने यह भी कहा कि वह इस देश की नागरिक नहीं है और ज्यादा दिन यहां रुकने वाली भी नहीं।
टारगेट स्टोर में घंटों तक घूमती रहीं महिला
जिमिशा नाम की भारतीय महिला अमेरिका के इलिनॉय में एक टारगेट स्टोर में घंटों तक घूमती रहीं और धीरे-धीरे कई सामान अपनी टोकरी में भरती रहीं। शायद उन्हें लगा कि किसी को पता नहीं चलेगा, लेकिन स्टोर का हाई-टेक सर्विलांस सिस्टम और चौकस कर्मचारी उनकी हर हरकत पर नजर रखे हुए थे। जैसे ही जिमिशा बिना भुगतान किए स्टोर से बाहर निकलने लगीं, सुरक्षा टीम ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। कुछ ही मिनटों में एक महिला पुलिस अधिकारी और दो पुरुष अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
यह भी पढ़ें: सिर्फ एक शर्त पर रुक सकती है निमिषा प्रिया की फांसी, क्या है यमन का वो नियम?
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
पुलिस के आने के बाद जिमिशा ने बार-बार कहा कि उनके पास सामान खरीदने के पैसे हैं और वह सामान का भुगतान करना चाहती हैं। उन्होंने बार-बार कहा कि इसे मैं खरीद सकती हूं लेकिन महिला पुलिस अधिकारी उनके बहानों को बिल्कुल इग्नोर कर दिया।
एक समय तो महिला अधिकारी ने सख्त लहजे में पूछ लिया, "क्या आप अपने देश में भी ऐसे ही चोरी करती हैं?" यह सवाल सुनकर जिमिशा और असहज हो गईं। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और लोग इस घटना को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। यूजर्स ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- इसने पूरे देश की नाटक कटा दी।