- Home
- World News
- PM से बॉर्डर पर रोबोट तैनाती का सुझाव देने वाले टेक दिग्गज ने परिवार समेत जीवन किया खत्म
PM से बॉर्डर पर रोबोट तैनाती का सुझाव देने वाले टेक दिग्गज ने परिवार समेत जीवन किया खत्म
Robotics CEO suicide news: अमेरिका के वॉशिंगटन राज्य में भारतीय मूल के टेक उद्यमी हर्षवर्धन एस. किक्केरी (Harshavardhana S Kikkeri) ने पत्नी श्वेता पनियम (Shwetha Panyam) और 14 वर्षीय बेटे को गोली मार दी और फिर अपनी जान ले ली।
- FB
- TW
- Linkdin
)
पहले पत्नी और बेटे का जीवन खत्म किया फिर अपना
24 अप्रैल को न्यूकासल (Newcastle, Washington) स्थित अपने घर में हर्षवर्धन ने न जाने किन परिस्थितियों में पत्नी और बेटे को खत्म किया और फिर अपनी जान दे दी।
एक बेटा बच गया क्योंकि वो घर पर नहीं था
पुलिस के मुताबिक, दंपति का एक अन्य बेटा इस खौफनाक वारदात से बच गया क्योंकि वह उस समय घर पर मौजूद नहीं था। घटना के वक्त पड़ोसियों ने गोलियों की आवाज सुनी और पुलिस को सूचना दी।
कौन थे Harshavardhana Kikkeri?
हर्षवर्धन किक्केरी कर्नाटक के मांड्या ज़िले के के.आर. पेट तालुक से ताल्लुक रखते थे। वे Mysuru में स्थित रोबोटिक्स स्टार्टअप HoloWorld के संस्थापक और सीईओ (CEO) थे। उनकी पत्नी श्वेता पनियम सह-संस्थापक (Co-founder) थीं।
कोविड में परिवार संग भारत लौटे, फिर होलोवर्ल्ड की नींव डाली
वर्ष 2017 में वे अमेरिका से भारत लौटे थे और HoloWorld की शुरुआत की थी। हालांकि, कोविड महामारी (Covid-19 Pandemic) के चलते वर्ष 2022 में कंपनी बंद करनी पड़ी और उसके बाद हर्षवर्धन अमेरिका वापस लौट गए थे।
Microsoft में किया था काम, मोदी से की थी मुलाकात
टेक्नोलॉजी में पारंगत हर्षवर्धन ने अमेरिका में Microsoft जैसी दिग्गज कंपनी के लिए भी काम किया था। अपने करियर के शिखर पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सीमा सुरक्षा में रोबोट्स के इस्तेमाल को लेकर प्रस्तुति भी दी थी।
अभी तक सामने नहीं आई हत्या की वजह
किंग काउंटी शेरिफ ऑफिस के मुताबिक, हत्या की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है और मामले की जांच जारी है। पड़ोसियों ने मीडिया को बताया कि यह परिवार शांत और मिलनसार था लेकिन ज्यादा घुलता-मिलता नहीं था।
निजी जीवन की चुनौतियां या मानसिक दबाव, जांच करेगी पुलिस
फिलहाल यह जांच का विषय है कि इस त्रासदी के पीछे कोई पारिवारिक कलह, मानसिक स्वास्थ्य समस्या या वित्तीय दबाव था। टेक स्टार्टअप की असफलता और अमेरिका वापसी के बाद की परिस्थितियां इस आत्मघाती कदम से जुड़ी हो सकती हैं।