सार

Crime News: कनाडा में एक भारतीय छात्रा की बस स्टॉप पर गोली लगने से मौत हो गई। 21 वर्षीय हरसिमरत रंधावा मोहॉक कॉलेज में पढ़ती थीं और काम से लौट रही थीं। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

Crime News: कनाडा के ओंटारियो में एक बस स्टैंड पर इंतेजार कर रही एक भारतीय छात्रा की गोली लगने से मौत हो गई है। 21 वर्षीय हरसिमरत रंधावा हेमिल्टन के मोहॉक कॉलेज में पढ़ाई कर रहीं थीं।हरसिमरत रंधावा काम से लौटते वक्त एक बस स्टैंड पर इंतेजार कर रहीं थीं जब छिटक कर आई एक गोली उन्हें लगी। ये गोली कार में सवार एक व्यक्ति ने किसी और पर चलाई थी।

क्या है हत्या की वजह? 

हेमिल्टन पुलिस का कहना है कि रंधावा एक निर्दोष व्यक्ति थीं जो बस का इंतेजार कर रहीं थीं। पुलिस जांच में पता चला है कि दो गाड़ियों में सवार लोगों के बीच गोलीबारी हुई और एक गोली हरसिमरत रंधावा को लग गई।भारत के दूतावास ने रंधावा के परिवार से संपर्क किया और हर संभव मदद देने का भरोसा दिया है। एक अधिकारिक बयान में हेमिल्टन पुलिस ने बताया है कि स्थानीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे हेमिल्टन के अपर जेम्स एंड साउथ बेंड रोड पर गोलीबारी की घटना की सूचना मिली। 

यह भी पढ़ें: पुलिस ने छोड़ा, अब साथ रहने का फैसला, दामाद ने अपनी बना ली सास! अब...

अस्पताल ले जाते वक्त हुई मौत

पुलिस जब मौके पर पहुंची तो रंधावा मिलीं। उनके सीने में गोली लगी थी। रंधावा को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस को जांच में पता चला कि एक काली कार में सवार व्यक्ति ने एक सफेद सेडान कार पर गोली चलाई। गोलीबारी के कुछ ही देर बाद ये वाहन मौके से फरार हो गए। इस घटना में चलीं गोलियां एक पास के घर के पीछे की खिड़की में भी लगी। यहां लोग बैठकर टीवी देख रहे थे। हालांकि इस घर में किसी व्यक्ति को गोली नहीं लगी है। पुलिस ने इस घटना की जांच में लोगों से मदद की गुहार लगाई है और घटना से जुड़े वीडियो फुटेज मांगे हैं।