सार
प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप ने 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को 500 अरब डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। दोनों नेताओं के बीच रक्षा, व्यापार, तकनीक और AI जैसे प्रमुख क्षेत्रों पर बातचीत हुई।
India-US Deal: भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच द्विपक्षीय मुद्दों को लेकर बातचीत हुई। इस दौरान दोनों देशों ने अगले 5 साल यानी 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना कर 500 अरब डॉलर करने का फैसला किया है। बैठक के बाद पीएम मोदी ने कहा- हम अमेरिका के साथ स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप को आगे बढ़ाना जारी रखेंगे।
इन मुद्दों पर हुई बातचीत
व्हाइट हाउस में पीएम मोदी और ट्रंप के बीच 4 घंटे तक बातचीत चली। इस दौरान ट्रंप के साथ जिन मुद्दों पर सबसे ज्यादा चर्चा हुई, उनमें रक्षा, व्यापार और आर्थिक सहयोग, टेक्नोलॉजी, ऊर्जा सुरक्षा और लोगों के बीच संबंध, रणनीतिक और सुरक्षा सहयोग के अलावा रीजनल और ग्लोबल इश्यूज शामिल रहे।
10 वर्षीय फ्रेमवर्क की योजना
बातचीत के दौरान मोदी-ट्रंप ने 21वीं सदी में अमेरिका-भारत के बीच डिफेंस पार्टनरशिप के लिए एक नए 10 वर्षीय फ्रेमवर्क को फाइनल रूप देने की बात कही। ये फ्रेमवर्क 2025 से 2035 तक चलेगा। इस साल के आखिर तक इसे अंतिम रूप दिया जा सकता है। दोनों नेता एयर सिस्टम, डिफेंस डील के साथ ही को-प्रोडक्शन समझौतों पर भी आगे बढ़ने के लिए राजी हुए हैं।
मानव तस्करी के पूरे सिस्टम पर हमला करना होगा- ट्रंप से मिलकर बोले मोदी
AI के लिए अमेरिका-भारत रोडमैप
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों नेताओं ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर भी बातचीत की। मीटिंग में भारतीय और अमेरिकी निजी उद्योग को एक साथ लाने और 2025 के आखिर तक AI इन्फ्रास्ट्रक्चर को तेजी से बढ़ाने के लिए रोडमैप बनाने पर भी चर्चा हुई। इसके अलावा दोनों देशों ने गुड्स एंड सर्विसेज के क्षेत्र में द्विपक्षीय व्यापार को मजबूत करने के लिए कंबाइंड अप्रोच अपनाने का भी फैसला किया है। इससे बाजार में पहुंच बढ़ाने के साथ ही सप्लाई चेन को मजबूत करने में मदद मिलेगी।
भारत का 17% से ज्यादा विदेशी व्यापार अमेरिका से
बता दें कि अभी भारत अपना 17% से ज्यादा विदेशी व्यापार अमेरिका से करता है। अमेरिका, भारत के एग्रीकल्चर प्रोडक्ट्स जैसे फल और सब्जियों का सबसे बड़ा खरीदार है। 2024 में अमेरिका ने भारत से 18 मिलियन टन चावल आयात किया था।
ये भी देखें :
महंगाई बढ़ेगी और नौकरियों घटेगी? Trump के Reciprocal Tariffs से India पर क्या होगा असर?
Explained: क्या है Reciprocal Tariffs? Trump का नया ट्रेड वॉर, क्या होगा India पर प्रभाव?