India Fintech Funding 2025: साल 2025 की पहली छमाही भारतीय फिनटेक सेक्टर के लिए काफी अच्छी रही। इस दौरान देश के फिनटेक स्टार्टअप्स ने कुल 7,400 करोड़ रुपये यानी कि लगभग 889 मिलियन डॉलर की फंडिंग जुटाई।

India Fintech Funding 2025: भारत अब भी दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा फिनटेक स्टार्टअप इकोसिस्टम बना हुआ है। इससे आगे सिर्फ अमेरिका और ब्रिटेन हैं। शुक्रवार को आई एक रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत के फिनटेक सेक्टर ने जनवरी से जून 2025 के बीच 889 मिलियन डॉलर करीब 7,400 करोड़ रुपये की फंडिंग जुटाई है।

कंपनियों को 361 मिलियन डॉलर की फंडिंग मिली

इस दौरान शुरुआती स्तर की कंपनियों को 361 मिलियन डॉलर की फंडिंग मिली, जो 2024 की दूसरी छमाही से 10% और पहली छमाही से 9% ज्यादा है। यह जानकारी ट्रैक्सन नाम की एक ग्लोबल रिपोर्टिंग कंपनी ने दी है, जो स्टार्टअप्स और निजी कंपनियों पर नजर रखती है। रिपोर्ट के अनुसार, 2025 की पहली छमाही में इस सेक्टर में 16 कंपनियों का अधिग्रहण हुआ, जबकि 2024 की पहली छमाही में यह संख्या 11 थी, यानी इसमें 45% की बढ़ोतरी देखी गई।

सबसे बड़ा सौदा फिसडम नाम की कंपनी का रहा

इस दौरान सबसे बड़ा सौदा फिसडम नाम की कंपनी का रहा जिसे ग्रो ने 150 मिलियन डॉलर में खरीदा। रिपोर्ट के अनुसार, भारत में बेंगलुरु फिनटेक फंडिंग का सबसे बड़ा केंद्र बना रहा जहां से 55% फंडिंग आई, जबकि मुंबई ने 14% हिस्सेदारी के साथ दूसरा स्थान हासिल किया।

2025 की पहली तिमाही में जिन निवेशकों ने सबसे ज्यादा फंडिंग की, उनमें पीक XV, एंजेल लिस्ट और लेट्सवेंचर शामिल रहे। शुरुआती स्टेज की कंपनियों में सबसे ज्यादा निवेश पीक XV, एक्सेल और बेसेमर वेंचर पार्टनर्स ने किया।

यह भी पढ़ें: 15 साल लाइफ होने के बावजूद 10 में ही डीजल ईंधन कारों पर क्यों लगा बैन? आखिर क्या कर सकते हैं ऑनर

अमेरिका की एक्सेल कंपनी ने 34 बार निवेश किया

शुरुआती दौर की कंपनियों में निवेश करने के मामले में ब्लूम वेंचर्स, वेंचर कैटालिस्ट्स और 100 यूनिकॉर्न्स सबसे आगे रहे। वहीं, अंतिम चरण में निवेश करने वालों में सॉफ्टबैंक विजन फंड, लेथ इन्वेस्टमेंट और सोफिना जैसे बड़े नाम शामिल रहे। अमेरिका की एक्सेल कंपनी ने इस दौरान 34 बार निवेश किया। वहीं, भारत की ब्लूम वेंचर्स ने अपने पोर्टफोलियो में 7 नई कंपनियों को शामिल किया।