India Ranks In global airforce rankings 2025: दुनिया की नई एयरफोर्स रैंकिंग में भारत तीसरे नंबर पर है। भारत से ऊपर केवल अमेरिका और रूस हैं, जबकि चीन चौथे स्थान पर है। इस रैंकिंग को देखकर चीन का सरकारी मीडिया परेशान नजर आया है।

India Ranks In global airforce rankings 2025: दुनिया की नई एयरफोर्स रैंकिंग में भारत को तीसरा स्थान मिला है। भारत से आगे केवल अमेरिका और रूस हैं, जबकि चीन चौथे नंबर पर है। यह खबर चीन को पसंद नहीं आई। चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स ने चीनी मिलिट्री विशेषज्ञ झांग जुन्शे के हवाले से कहा कि इस रैंकिंग को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए। उनका कहना है कि किसी सेना की असली ताकत केवल उसकी वास्तविक युद्ध क्षमता से पता चलती है, कागज पर दिखाई गई रैंकिंग से नहीं।

एयरफोर्स रैंकिंग में चीन से आगे निकला भारत

ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय वायुसेना अपने विमानों और उपकरणों के लिए अमेरिका, रूस और अन्य देशों से खरीदारी करती है। इससे यह साफ होता है कि भारत की विदेश और सुरक्षा नीतियां बहुत जटिल हैं। झांग ने यह भी कहा कि अमेरिकी और भारतीय मीडिया इस रैंकिंग को ज्यादा प्रचारित कर रहे हैं, जिससे चीन-भारत प्रतिस्पर्धा बढ़ सकती है और गलतफहमी फैलने का खतरा बढ़ जाता है।

यह भी पढ़ें: 'घोड़े की तरह काम करें' जापान की पहली महिला PM ने पहले ही भाषण में भरा जोश

भारत के पास कुल विमानों की संख्या चीन से कम

भारत के पास कुल विमानों की संख्या चीन से कम है, लेकिन इसकी ऑपरेशन क्षमता चीन से कहीं अधिक मानी जाती है। इसका कारण है भारतीय वायुसेना का बेहतर प्रशिक्षण और आधुनिक हथियार है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारत के पास 1,716 एयरक्राफ्ट हैं। इनमें 31.6% फाइटर जेट, 29% हेलिकॉप्टर और 21.8% ट्रेनर एयरक्राफ्ट शामिल हैं। भारतीय वायुसेना पायलट ट्रेनिंग, फ्लेक्सिबल डिप्लॉयमेंट और क्विक मिशन एक्सीक्यूशन पर खास ध्यान देती है, जिससे इसका बेड़ा संतुलित और मजबूत माना जाता है। वहीं, चीन के पास 3,733 एयरक्राफ्ट हैं। इनमें 68.7% फाइटर जेट, 24.4% हेलिकॉप्टर और 10.7% ट्रेनर एयरक्राफ्ट हैं। चीन के पास लड़ाकू विमानों की संख्या बहुत है, लेकिन हेलिकॉप्टर और ट्रेनर कम हैं। इस वजह से उसकी संचालन क्षमता और गुणवत्ता भारत के मुकाबले कम मानी जाती है। बता दें कि दुनिया की नई एयरफोर्स रैंकिंग वर्ल्ड डायरेक्टरी ऑफ मॉडर्न मिलिटरी एयरक्राफ्ट ने जारी की है। यह संस्था दुनिया भर के 48 हजार से ज्यादा विमानों पर नजर रखती है।