भारत सरकार ने चीन के सरकारी मीडिया, ग्लोबल टाइम्स और शिन्हुआ न्यूज़ एजेंसी के X अकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया है. पाकिस्तान के 16 यूट्यूब चैनल और रक्षा मंत्री का अकाउंट भी ब्लॉक किया गया है.
नई दिल्ली: भारत सरकार ने आज चीन के सरकारी मीडिया, ग्लोबल टाइम्स और शिन्हुआ न्यूज़ एजेंसी के आधिकारिक X (पहले ट्विटर) अकाउंट्स को बार-बार गलत जानकारी, फेक न्यूज़ और प्रचार फैलाने के लिए ब्लॉक कर दिया है. भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच, चीन ऑपरेशन सिंदूर के बारे में झूठी खबरें फैला रहा था. इसीलिए भारत सरकार ने चीन के सरकारी मीडिया संस्थानों को ब्लॉक कर दिया.
एक हफ्ते के अंदर चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (CCP) से जुड़े मीडिया के खिलाफ भारत का ये दूसरा बड़ा एक्शन है. इससे पहले भारत में ग्लोबल टाइम्स का एक्सेस बंद कर दिया गया था. पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में आतंकी ठिकानों पर भारत के हमलों के दौरान और बाद में दोनों संस्थान झूठे और भड़काऊ बयान फैलाते देखे गए. ब्लॉक किया गया शिन्हुआ चीन की आधिकारिक न्यूज़ एजेंसी है.
पाक रक्षा मंत्री का X अकाउंट ब्लॉक
भारत सरकार ने 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल पर भी बैन लगा दिया है. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ का X अकाउंट भी केंद्र सरकार ने ब्लॉक कर दिया है. जम्मू-कश्मीर और भारत के बारे में फेक न्यूज़ फैलाने की वजह से ख्वाजा मोहम्मद आसिफ का X अकाउंट भारत में ब्लॉक है.
16 यूट्यूब चैनल बैन
भारत में नफरत और झूठी खबरें फैलाने वाले, भारतीय सेना और धर्मों के बीच फूट डालने की कोशिश करने वाले यूट्यूब चैनलों को भारत ने बैन कर दिया है. ये सभी पाकिस्तान के 16 यूट्यूब चैनल हैं, जिनके भारत में लाखों सब्सक्राइबर थे.