सार

पाकिस्तान में चल रही चैंपियंस ट्रॉफी पर ISKP के आतंकी हमले का खतरा मंडरा रहा है। खुफिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आतंकी विदेशी नागरिकों, खासकर चीनी और अरब के लोगों को निशाना बना सकते हैं।

ICC Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 चल रहा है। इस बीत इस बड़े आयोजन पर आतंकी हमले का खतरा भी मंडरा रहा है। पाकिस्तान के खुफिया ब्यूरो ने चेतावनी दी है कि ISKP (Islamic State Khorasan Province) के आतंकी हमला करने की योजना बना रहे हैं। वे चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेने वाले विदेशियों को फिरौती के लिए अगवा करने की साजिश रच रहे हैं। यह आतंकी संगठन विशेष रूप से चीनी और अरब के नागरिकों को निशाना बना रहा है। बंदरगाहों, हवाई अड्डों, कार्यालयों और इन देशों से आने वाले लोगों द्वारा अक्सर इस्तेमाल किए जाने वाले होटलों पर आतंकियों की नजर है।

खुफिया रिपोर्टों के अनुसार, ISKP के आतंकी शहरों के बाहरी इलाकों में सेफ हाउस बनाने के लिए किराए पर घर लेने की योजना बना रहे हैं। वे ऐसे जगहों को चुन रहे हैं जहां कैमरे की निगरानी नहीं है। जहां केवल रिक्शा या बाइक से पहुंचा जा सकता है। समूह का इरादा सुरक्षा बलों से बचने के लिए रात के अंधेरे में अगवा किए गए लोगों को ले जाने का है।

अफगानिस्तान की खुफिया एजेंसी ने भी दी चेतावनी

अफगानिस्तान की खुफिया एजेंसी (GDI) ने भी प्रमुख स्थानों पर ISKP के संभावित हमलों के बारे में अधिकारियों को सतर्क किया है। इसके बाद ISKP से जुड़े लापता आतंकवादियों का पता लगाने के प्रयास तेज कर दिए हैं। 2024 में ISKP से जुड़े अल अजैम मीडिया ने 19 मिनट का एक वीडियो जारी किया था। इसमें दावा किया गया था कि क्रिकेट मुसलमानों के खिलाफ बौद्धिक युद्ध के लिए पश्चिमी हथियार है। यह खेल राष्ट्रवाद और दुष्प्रचार को बढ़ावा देता है। यह इस्लाम की जिहादी विचारधारा के खिलाफ है।

यह भी पढ़ें- 'पाक-पाक मुर्गी भी करती है...,' छोटे बच्चे ने पाकिस्तान की कर दी घोर बेइज्जती, भारतीय फैंस का जीता दिल

बता दें कि पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के नौवें संस्करण की मेजबानी कर रहा है। उसे टूर्नामेंट की शुरुआत से ही संघर्ष करना पड़ रहा है। पहले उसे न्यूजीलैंड फिर भारत ने बड़े अंतर से हराया। पाकिस्तान में सुरक्षा चिंताओं के चलते भारत चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान नहीं गया है। भारत के सभी मैच दुबई में खेले जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: भारत से करारी हार के बाद दिग्‍गज पाक क्रिकेटर बौखलाएं, बोलें-पाकिस्तान में क्रिकेट खत्म