कैलिफोर्निया। अमेरिका के फ्रीमोंट में एक विदेशी द्वारा एक रेस्तरां में एक भारतीय को भला बुरा कहने का वीडियो वायरल हो रहा है। यह मनबढ़ विदेशी, भारतीय जयरामन को भारतीय व हिंदू होने के नाते काफी गंदी-गंदी गालियां दे रहा है। वायरल वीडियो वह व्यक्ति हिंदुओं को गौमूत्र से नहाने वाला बता रहा है। आरोपी व्यक्ति वीडियो में पूर्व पीएम स्वर्गीय इंदिरा गांधी को भी अपशब्द कहते दिख रहा है। सबसे आश्चर्य की बात जिस जगह पर वह मनबढ़ भारतीय से उलझ रहा था और उसे गालियां दे रहा था, उस जगह के कर्मचारी भी उसे ऐसा करने से मना नहीं कर रहे थे।

See Video:

पुलिस कर रही है जांच

हालांकि, पुलिस के आने के बाद वह व्यक्ति वहां से निकल गया। वाशिंगटन के पुलिस प्रमुख ने कहा कि इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया है। फ्रीमांट में विविध संस्कृतियों व समुदायों के लोग रहते हैं। यहां घृणा नहीं चलने दिया जाएगा। न ही यहां जाति, धर्म या लिंग या रंग के आधार पर भेदभाव होने दिया जाएगा। हम समुदाय से एक-दूसरे का सम्मान करने और इस तरह की किसी भी परिस्थिति की तुरंत रिपोर्ट करने का आग्रह करना चाहते हैं।

अमेरिका के टेक्सास में भी ऐसी ही घटना

अमेरिका के टेक्सास में भी भारतीय मूल की महिलाओं के साथ मारपीट की गई। एक मैक्सिकन अमेरिकन महिला ने भारतीय मूल की महिलाओं को गालियां दी और थप्पड़ मारा। उसने महिलाओं को गोली मारने की धमकी भी दी। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।  घटना टेक्सास के सिक्सटी वाइन रेस्तरां के पार्किंग में घटी। कुछ भारतीय-अमेरिकी महिलाएं आपस में बात कर रहीं थीं तभी एक मैक्सिकन अमेरिकन महिला उनके पास आई और नस्लवादी गालियां देने लगी। उसने महिलाओं को धमकाया। इस दौरान वीडियो बनाते देख उसने एक महिला के चेहरे पर थप्पड़ मारा। उसने अपने बैग में हाथ रखकर भारतीय-अमेरिकी महिलाओं को गोली मारने की धमकी दी। 

Scroll to load tweet…

यह भी पढ़ें:

कांग्रेस के अगले अध्यक्ष के चुनाव का कार्यक्रम घोषित, जानिए कब होगी वोटिंग

राहुल गांधी का कटाक्ष-राष्ट्र के लिए खादी लेकिन राष्ट्रीय ध्वज के लिए चीनी पॉलिएस्टर, कथनी-करनी अलग-अलग

भारत सरकार ने ट्वीटर में एजेंट नियुक्त करने के लिए नहीं किया अप्रोच, संसदीय पैनल से आरोपों को किया खारिज