Turkey cuts trade ties with Israel: गाजा में चल रही लड़ाई के चलते तुर्की ने इजरायल के साथ अपने आर्थिक संबंधों को तोड़ दिया है। उसके लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया है। धमकी दी है कि इजरायली हमले नहीं रुके तो बड़ी लड़ाई शुरू हो सकती है।

Israel Hamas War: गाजा में चल रही लड़ाई के चलते शुक्रवार को तुर्की ने इजरायल के साथ सभी व्यापारिक और आर्थिक संबंध पूरी तरह से तोड़ दिए। तुर्की ने इजरायली विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया है। इजरायली जहाजों के लिए तुर्की के बंदरगाहों में प्रवेश रोक दिया गया है। इसी तरह तुर्की के जहाज इजरायली बंदरगाहों में नहीं जाएंगे।

गाजा पर इजरायली हमले नहीं रुके तो शुरू होगी बड़ी लड़ाई

तुर्की के विदेश मंत्री हकान फिदान ने चेतावनी दी है कि अगर मध्य पूर्व में इजरायल के सैन्य अभियान नहीं रोके गए तो यह पूरे क्षेत्र को संघर्ष में झोंक सकता है। उन्होंने इजरायल के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय कार्रवाई का आह्वान किया है। इसके साथ ही विश्व शक्तियों से इजरायल का समर्थन बंद करने का आग्रह किया है। फिदान ने कहा,

हमने इजरायल के साथ व्यापार पूरी तक बंद कर दिया है। हम तुर्की के जहाज को इजरायली बंदरगाह जाने नहीं देंगे। हम उनके विमानों को अपने हवाई क्षेत्र में आने की अनुमति नहीं देंगे।

 

तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने की है इजरायली हमले की आलोचना

बता दें कि इजरायल हमास को पूरी तरह खत्म करने के लिए गाजा में सैन्य अभियान चला रहा है। तुर्की ने गाजा में इजरायली हमलों की निंदा की है। राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने बार-बार इजरायली हमलों को नरसंहार बताया है। इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू की तुलना जर्मनी के तानाशाह रहे एडॉल्फ हिटलर से की है।

तुर्की- इजरायल के बीच 2023 में हुआ था 7 अरब डॉलर का व्यापार

तुर्की के विदेश मंत्री ने कहा, "अभी तक किसी भी देश ने इजरायल के खिलाफ प्रतिबंध लगाने जैसे सार्थक कदम नहीं उठाए हैं।" फिदान ने कहा कि इजरायल पिछले दो वर्षों से गाजा में नरसंहार कर रहा है। वह दुनिया की आंखों के सामने बुनियादी मानवीय मूल्यों की अनदेखी कर रहा है।

तुर्की ने पिछले साल मई में इजरायल के साथ सीधे व्यापारिक संबंध तोड़ लिए थे। उसने स्थायी युद्धविराम और गाजा में मानवीय सहायता की तत्काल आपूर्ति की मांग की थी। 2023 में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार 7 अरब डॉलर (61,722 करोड़ रुपए) का था।

गौरतलब है कि 7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजरायल पर अब तक का सबसे भीषण हमला किया था। इसके बाद इजरायल ने गाजा पर हमला शुरू किया था। गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार इजरायली हमलों में 63,025 लोगों की जान गई है।