हिरोशिमा। जापान के हिरोशिमा में G7 शिखर सम्मेलन (G7 Summit) में हिस्सा लेने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे हैं। इस दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने उनसे मुलाकात की है। दोनों नेताओं के बीच खास बॉन्डिंग नजर आई है।

नरेंद्र मोदी अपनी सीट पर बैठे हुए थे। इसी दौरान जो बाइडेन उनकी ओर बढ़े। बाइडेन को आता देख नरेंद्र मोदी उठे तब तक बाइडेन उनके करीब पहुंच गए थे। इसके बाद दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को गले लगाया। उनके बीच कुछ देर तक बात हुई। इस दौरान वे एक दूसरे का हाथ पकड़े हुए थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज से मुलाकात की। दोनों नेता दीवार पर बैठकर बातें करते दिखे। नरेंद्र मोदी ने यूके के पीएम ऋषि सुनक से मिले। उन्होंने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोंन के साथ बातचीत की।

 

Scroll to load tweet…

 

वियतनाम के प्रधानमंत्री से मिले नरेंद्र मोदी

नरेंद्र मोदी वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह से मिले। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि भारत-वियतनाम सहयोग में और विविधता लाने के तरीकों पर चर्चा हुई। पीएम ने कहा कि भारत और वियतनाम के बीच मजबूत संबंध से दोनों देशों के लोगों को लाभ होगा। दोनों देश वैश्विक भलाई में योगदान देंगे।

 

Scroll to load tweet…

 

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक येओल से नरेंद्र मोदी ने मुलाकात की। उन्होंने ट्वीट किया, "हमने आईटी, इनोवेशन, टेक्नोलॉजी, सेमीकंडक्टर और अन्य क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के तरीकों के बारे में बात की। व्यावसायिक संबंधों को बढ़ावा देने के साथ ही रक्षा संबंधों को भी चर्चाओं में प्रमुखता से शामिल किया गया।"

 

Scroll to load tweet…