जी20 समिट के बाद पीएम मोदी और ब्राजील के राष्ट्रपति लूला के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई। लूला ने भारत में हुए जी20 की सफलता से प्रेरणा लेने की बात कही।

PM Modi and President Lula bilateral talks: जी20 समिट के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी की है। पीएम मोदी ने G20 समिट की मेजबानी कर रहे ब्राजील के प्रेसिडेंट लूला के साथ भी अलग से मुलाकात की है। प्रेसिडेंट लूला ने भारत में आयोजित जी20 समिट के अनुभवों को याद करते हुए उससे प्रेरित लेने की बात कही।

 

Scroll to load tweet…

 

ब्राजील के प्रेसिडेंट लूला ने बातचीत की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि उन्होंने अपने जी-20 में जो कुछ करने की कोशिश की है, वह भारत में जी-20 से प्रेरित है। उन्होंने कहा कि ब्राजील शिखर सम्मेलन के आयोजन में दक्षता के उस स्तर तक पहुंचना चाहता है जो भारत ने पिछले साल दिखाया था।

 

Scroll to load tweet…

 

पीएम जी20 के बाद कई अन्य ग्लोबल लीडर्स से मिले

जी20 समिट में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इटली के पीएम जियोर्जिया मेलोनी, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो, पुर्तगाल के पीएम लुइस मोंटेनेग्रो, नॉर्वे के प्रधानमंत्री जोनास गहर स्टोर, मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फत्ताह अल-सिसी, दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति यूं सुक येओल, आईएमएफ की डिप्टी एमडी गीता गोपीनाथ, यूरोपीयन यूनियन की प्रेसिडेंट उर्सूला वॉन डेर लिएन से द्विपक्षीय वार्ता के अलावा यूएस प्रेसिडेंट जो बिडेन से संक्षिप्त मुलाकात भी की है।

यह भी पढ़ें:

G20 समिट फ़ोटो सेशन में बिडेन, ट्रूडो, मेलोनी गायब? हैरान कर देगी वजह