सार
श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे के बेटे योशिता राजपक्षे को मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. योशिता श्रीलंकाई नौसेना में अधिकारी और राष्ट्रीय रग्बी टीम के कप्तान भी रह चुके हैं.
कोलंबो: श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे के बेटे योशिता राजपक्षे को गिरफ्तार कर लिया गया है. मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में श्रीलंकाई पुलिस की सीआईडी शाखा ने योशिता को गिरफ्तार किया. उन्हें दक्षिणी श्रीलंका की यात्रा के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर हिरासत में लिया गया. 36 वर्षीय योशिता, महिंदा के दूसरे बेटे हैं. योशिता श्रीलंकाई नौसेना में अधिकारी और राष्ट्रीय रग्बी टीम के कप्तान भी रह चुके हैं.
विस्तृत जानकारी इस प्रकार है
महिंदा राजपक्षे के राष्ट्रपति रहते हुए संपत्ति खरीद में हुई अनियमितताओं से जुड़े मामले की जांच में पूर्व नौसेना अधिकारी और उनके बेटे योशिता को श्रीलंकाई पुलिस की सीआईडी शाखा ने गिरफ्तार किया है. महिंदा राजपक्षे के तीन बेटों में योशिता दूसरे नंबर पर हैं. उनके चाचा और पूर्व राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे से भी पिछले हफ्ते इसी मामले में श्रीलंकाई पुलिस ने पूछताछ की थी. इसके बाद 36 वर्षीय योशिता को बेहद गुप्त तरीके से गिरफ्तार करने की योजना शुरू की गई. आज दोपहर दक्षिणी श्रीलंका की यात्रा के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर योशिता को हिरासत में ले लिया गया.