Elon Musk Trump Fight: Elon Musk और Donald Trump के बीच सोशल मीडिया पर जुबानी जंग तेज हो गई है। Musk ने Epstein Files में Trump का नाम होने का दावा किया, लेकिन बाद में पोस्ट डिलीट कर दी। जानिए पूरा मामला और क्यों चर्चा में आया Jeffrey Epstein।

Elon Musk Trump Fight: दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में शुमार और Tesla प्रमुख एलन मस्क (Elon Musk) और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के बीच गुरुवार को सोशल मीडिया पर जमकर जुबानी जंग हुई। लेकिन इस बहस ने तब नया मोड़ ले लिया जब मस्क ने एक डिलीट हो चुकी पोस्ट में ट्रंप का नाम जेफरी एपस्टीन (Jeffrey Epstein) केस से जोड़ दिया।

डिलीटेड पोस्ट ने मचाया बवाल

एलन मस्क ने अपने प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा था:डोनाल्ड ट्रम्प एपस्टीन फाइलों में हैं। यही असली वजह है कि उन्हें सार्वजनिक नहीं किया गया है। आपका दिन शुभ हो, DJT!

हालांकि कुछ ही घंटों बाद उन्होंने यह पोस्ट डिलीट कर दी लेकिन तब तक सोशल मीडिया पर बवाल मच चुका था।

क्या कहा मस्क ने और क्यों मचा बवाल?

मस्क ने दावा किया कि जेफरी एपस्टीन फाइल्स (Epstein Files) को सार्वजनिक नहीं किया गया क्योंकि उनमें डोनाल्ड ट्रंप का नाम है। उन्होंने अपने फॉलोअर्स से यह भी कहा कि वे इस पोस्ट को भविष्य के लिए चिह्नित कर लें क्योंकि एक दिन सच सामने आएगा।

बिल एकमैन की शांति की अपील और मस्क की प्रतिक्रिया

इस दौरान अमेरिकी फंड मैनेजर बिल एकमैन (Bill Ackman) ने दोनों को एक साथ आने की अपील की और कहा: हम एक साथ ज्यादा मजबूत हैं।

मस्क ने भी शांत लहजे में जवाब देते हुए लिखा: आप गलत नहीं हैं।

व्हाइट हाउस की चिंता और ट्रंप की प्रतिक्रिया

POLITICO की रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाइट हाउस (White House) के सलाहकार यह सुनिश्चित करने में जुटे हैं कि राष्ट्रपति ट्रंप, मस्क की सार्वजनिक आलोचना को सीमित करें। वहीं, ट्रंप ने POLITICO से फोन पर बातचीत में कहा: ओह, ठीक है। सब बहुत अच्छा चल रहा है, इससे बेहतर कभी नहीं हुआ। जबकि राष्ट्रपति ट्रंप ने Truth Social पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि मुझे इस बात से कोई परेशानी नहीं है कि एलन मेरे खिलाफ हो जाए, लेकिन उसे ऐसा महीनों पहले ही कर देना चाहिए था।

मस्क का दावा: बिना मेरे, ट्रंप चुनाव हार जाते

मस्क ने बहस के दौरान एक बड़ा दावा करते हुए कहा: मेरे बिना, ट्रम्प चुनाव हार गए होते, डेमोक्रेट्स सदन पर नियंत्रण रखते और रिपब्लिकन सीनेट में 51-49 होते।

इस बयान ने रिपब्लिकन राजनीति में नई बहस को जन्म दे दिया है।

DOGE डिपार्टमेंट छोड़ने के बाद बढ़ा टकराव

हाल ही में मस्क के पूर्व सलाहकार और ट्रंप के करीबी रहे एक शख्स ने ‘Department of Government Efficiency (DOGE)’ छोड़ दिया है। इसके बाद से मस्क और ट्रंप के बीच दूरियां और बढ़ गई हैं।