सार
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और जल्द ही वे पागल हो सकते हैं, ऐसा उनके जीवनी लेखक सेठ अब्रामसन ने चिंता जताते हुए कहा है। उन्होंने मस्क पर नशीली दवाओं के सेवन और तनाव से ग्रस्त होने का आरोप लगाया है।
वाशिंगटन : दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और हाल ही में अमेरिकी राजनीति में प्रभावशाली बनते जा रहे एलन मस्क की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। जल्द ही वे पागल हो सकते हैं, ऐसा उनके जीवनी लेखक सेठ अब्रामसन ने कहा है।
इस बारे में मस्क के स्वामित्व वाले एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं पिछले 2 सालों से लगातार मस्क के ऑनलाइन व्यवहार पर नज़र रख रहा हूँ। वे अत्यधिक नशीली दवाओं का सेवन कर रहे हैं और बहुत तनाव में हैं।’
साथ ही, 'अंतरिक्ष यान, इलेक्ट्रिक वाहन, सोशल मीडिया, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सहित कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अहम भूमिका निभा रहे मस्क, नियुक्त राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सरकार में डीओजीई प्रमुख हैं। उनका पागलपन और हिंसा के लिए उकसाना हम सभी के लिए खतरा है। अमेरिका को मस्क से बचाओ' उन्होंने चेतावनी दी है।
इसी तरह, राष्ट्रपति जो बाइडेन का कार्यकाल पूरा होने से पहले ही मस्क के साथ सरकार के सभी समझौतों को रद्द करने और असंवैधानिक पद डीओजीई के खिलाफ मुकदमा दायर करने का सुझाव अब्रामसन ने दिया है।