डोनाल्ड ट्रंप ने BBC के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने का ऐलान किया है। पैनोरमा शो में 6 जनवरी 2021 के भाषण की कथित एडिटिंग को लेकर ट्रंप ने आरोप लगाया कि उनके शब्द AI से बदले गए। विवाद गहराया।
Trump Capitol Speech Editing: अमेरिकी राजनीति और अंतरराष्ट्रीय मीडिया जगत में एक बार फिर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साफ कहा है कि वह आज या कल BBC के खिलाफ मुकदमा दायर कर सकते हैं। मामला BBC के मशहूर करंट अफेयर्स प्रोग्राम “पैनोरमा” से जुड़ा है, जिसमें ट्रंप के साल 2021 के भाषण को लेकर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। ट्रंप का कहना है कि BBC ने उनके शब्दों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया और इससे उनकी छवि को नुकसान पहुंचा। यही वजह है कि अब यह मामला अरबों डॉलर के मानहानि मुकदमे की ओर बढ़ता दिख रहा है।
पैनोरमा शो में ऐसा क्या दिखाया गया जिससे विवाद भड़क गया?
BBC के पैनोरमा कार्यक्रम में 6 जनवरी 2021 को दिए गए ट्रंप के भाषण के कुछ वीडियो क्लिप दिखाए गए थे। यह वही दिन था, जब ट्रंप समर्थकों ने अमेरिकी कैपिटल पर हमला किया था और संसद में जो बाइडेन की 2020 चुनावी जीत को प्रमाणित किया जा रहा था। कार्यक्रम में भाषण के दो अलग-अलग हिस्सों को इस तरह जोड़ा गया, जिससे ऐसा लगे कि ट्रंप ने सीधे तौर पर अपने समर्थकों को कैपिटल पर हमला करने के लिए उकसाया था। यहीं से पूरा विवाद शुरू हुआ।
“मेरे मुंह में शब्द डाले गए”-ट्रंप ने BBC पर क्या आरोप लगाए?
ओवल ऑफिस में पत्रकारों से बात करते हुए 79 वर्षीय ट्रंप ने कहा, “सच में, उन्होंने मेरे मुंह में शब्द डाल दिए।” ट्रंप ने बिना कोई ठोस सबूत पेश किए BBC पर आरोप लगाया कि उनके भाषण को बदलने के लिए AI या किसी और तकनीक का इस्तेमाल किया गया। उनका दावा है कि जो बातें उन्होंने कभी कहीं ही नहीं, उन्हें एडिटिंग के ज़रिये उनके नाम से दिखाया गया।
BBC के भीतर क्यों मची भारी उथल-पुथल?
इस एडिटेड क्लिप के सामने आने के बाद नवंबर की शुरुआत में भारी हंगामा मच गया। विवाद इतना बढ़ा कि BBC के डायरेक्टर-जनरल और संगठन के टॉप न्यूज़ एग्जीक्यूटिव को इस्तीफा देना पड़ा। हालांकि, BBC ने ट्रंप के मानहानि के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। BBC के चेयरमैन समीर शाह ने ट्रंप को एक माफीनामा जरूर भेजा, लेकिन कानूनी जिम्मेदारी से इनकार किया।
क्या यह मुकदमा अरबों डॉलर का बन सकता है?
डोनाल्ड ट्रंप पहले भी अमेरिका में कई मीडिया संस्थानों के खिलाफ मुकदमे कर चुके हैं या कानूनी कार्रवाई की धमकी दे चुके हैं। इनमें से कुछ मामलों में करोड़ों डॉलर के समझौते भी हुए हैं। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि अगर यह मुकदमा दर्ज होता है, तो क्या यह BBC के इतिहास का सबसे बड़ा कानूनी संकट बन सकता है?
चुनाव से पहले क्यों अहम है यह मामला?
2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले यह विवाद और भी संवेदनशील हो गया है। ट्रंप समर्थक इसे मीडिया की साजिश बता रहे हैं, जबकि आलोचक इसे जवाबदेही का मामला कह रहे हैं। अब सबकी नजर इस पर टिकी है कि क्या ट्रंप सच में आज BBC के खिलाफ मुकदमा दायर करते हैं, या यह सिर्फ दबाव बनाने की रणनीति है।


