Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिया है कि भारत और अमेरिका के बीच नया व्यापार समझौता जल्द हो सकता है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच बातचीत जारी है और जल्द ही इसे लेकर ऐलान हो सकता है।

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को संकेत दिया कि भारत के साथ जल्द ही नया व्यापार समझौता हो सकता है। उन्होंने कहा कि इस पर बातचीत चल रही है और जल्द ही इसके बारे में कोई घोषणा हो सकती है।

“1 अगस्त का दिन होगा बेहद खास”

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि 1 अगस्त अमेरिका के लिए बहुत खास दिन होगा, क्योंकि उस दिन देश में काफी पैसा आएगा। उन्होंने बताया कि अब तक अमेरिका को 100 अरब डॉलर से ज्यादा का फायदा हो चुका है। हालांकि ज्यादात्तर टैरिफ अभी पूरी तरह लागू नहीं हुए हैं। फिलहाल इस टैरिफ का असर सिर्फ कार और स्टील के कारोबार पर पड़ा है।

भारत के साथ समझौते को लेकर क्या बोले ट्रंप?

ट्रंप ने कहा, "हमने कई देशों के साथ समझौते किए हैं। कल भी एक समझौता हुआ। अगला समझौता शायद भारत के साथ हो सकता है। अभी बातचीत चल रही है। आगे उन्होंने लिखा जब मैं एक लेटर भेजता हूं, तो वह एक डील ही होती है। लेटर में बस ये लिखा होता है कि आपको 30%, 35%, 25%, 20% टैरिफ देना होगा।"

ट्रंप ने बताया कि अमेरिका भारत के साथ ऐसा समझौता करने की कोशिश कर रहा है जिससे अमेरिकी कंपनियों को भारतीय बाजारों तक सीधी पहुंच मिले। उन्होंने यह भी बताया कि इंडोनेशिया के साथ भी एक नया व्यापार समझौता हुआ है, जिसके बाद वहां से आने वाले सामान पर सिर्फ 19% टैक्स लगेगा।

 यह भी पढ़ें: यमन जैसे देशों में 'Blood Money' से कैसे बच जाती है जान, क्यों निमिषा प्रिया के मामले में सब फेल, कई लोगों को मिल चुका जीवनदान

“हम टैरिफ के जरिए बाजार खोल रहे हैं”

भारत को लेकर ट्रंप ने कहा, "हम अब भारत में व्यापार के लिए एंट्री लेने वाले हैं। पहले हमारे लोगों को वहां पहुंचने की इजाजत नहीं थी, लेकिन अब हम टैरिफ के जरिए बाजार खोल रहे हैं।"

भारत और अमेरिका के बीच व्यापार को लेकर बातचीत चल रही है। मीडिया चैनल के मुताबिक, सरकारी अधिकारियों ने बताया कि यह बातचीत वैसे ही हो रही है जैसी प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने तय की थी। हमारी टीम इस समझौते की बात आगे बढ़ाने के लिए अमेरिका गई है, ताकि दोनों देशों के बीच एक अच्छा व्यापार समझौता हो सके।