Donald Trump: हमास द्वारा युद्ध विराम प्रस्ताव ठुकराए जाने से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नाराज हो गए हैं। उन्होंने कहा है कि हमास मरना चाहता है। इजरायल को गाजा में काम खत्म करना चाहिए।
Israel Hamas War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने शुक्रवार को कहा कि इजरायल को गाजा में अपना सैन्य अभियान बढ़ाना चाहिए। उसे हमास को साफ कर देना चाहिए। इस आतंकी संगठन को शांति में रुची नहीं है। ट्रंप ने ये बातें हमास द्वारा अमेरिकी समर्थन वाला युद्धविराम प्रस्ताव खारिज करने के बाद कहीं हैं।
ट्रंप बोले- डील करना नहीं, मरना चाहता है हमास
स्कॉटलैंड की यात्रा पर रवाना होने से पहले ट्रंप ने कहा, "हमास असल में डील करना नहीं चाहता। मुझे लगता है कि वे मरना चाहते हैं। यह बहुत, बहुत बुरा है। यह उस बिंदु तक पहुंच जाना चाहिए जहां आपको काम पूरा करना ही होगा।"
लगातार हिंसा करना चाहता है हमास
अमेरिका के मध्य पूर्व शांति दूत स्टीव विटकॉफ ने एक दिन पहले कहा था कि यूएस रणनीति का पुनर्मूल्यांकन करने के लिए चल रही बातचीत से पीछे हट रहा है। ट्रंप ने पहले हमास द्वारा बंधक बनाए गए अंतिम अमेरिकी-इजरायली नागरिक एडन अलेक्जेंडर की रिहाई के लिए बातचीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने कहा कि हमास ने वार्ता के अंतिम चरण में समझौता करने से इनकार किया है। इससे पता चलता है कि वह लगातार हिंसा करना चाहता है। ट्रंप ने कहा, "अब हम आखिरी बंधकों तक पहुंच गए हैं। वे (हमास) जानते हैं कि आखिरी बंधकों को छुड़ाने के बाद क्या होता है। इसी वजह से वे कोई समझौता नहीं करना चाहते।"
ट्रंप बोले- हमास का करना होगा सफाया
गाजा में मानवीय स्थिति तेजी से बिगड़ रही है। लोगों को भुखमरी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में ट्रंप ने संकेत दिया कि अब कूटनीति से काम नहीं चलने वाला। इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के सैन्य अभियान का समर्थन करते हुए ट्रंप ने कहा, "उन्हें लड़ना होगा और इसे साफ करना होगा। उनका (हमास का) सफाया कर दिया जाएगा।"
गाजा में बड़े पैमाने पर फैली भुखमरी
बता दें कि गाजा में बड़े पैमाने पर भुखमरी फैल गई है। अंतरराष्ट्रीय सहायता एजेंसियों ने चेतावनी दी है कि इस क्षेत्र के 22 लाख लोगों के लिए भोजन और मेडिकल सप्लाई लगभग समाप्त हो चुकी है। इजरायल की घेराबंदी ने इस क्षेत्र को मानव-निर्मित अकाल के कगार पर ला खड़ा किया है।