Donald Trump Tariff: वॉशिंगटन में एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अंतरराष्ट्रीय व्यापार जगत में हलचल मचा दी है। सोमवार को ट्रंप ने घोषणा की कि अमेरिका जापान और दक्षिण कोरिया (Japan-South Korea) से आयात होने वाले उत्पादों पर 25% टैरिफ (Import Tariff) लगाएगा। यह फैसला 1 अगस्त से प्रभावी होगा।

'नॉन-रेसिप्रोकल ट्रेड' को बताया वजह

ट्रंप ने दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों को भेजे गए पत्रों में कहा कि उनके साथ अमेरिका का व्यापार संबंध दुर्भाग्यवश, बराबरी पर आधारित नहीं है (Far From Reciprocal)। ट्रंप ने साफ किया कि अगर जापान और साउथ कोरिया जवाबी कार्रवाई करते हैं तो अमेरिका टैरिफ और बढ़ा सकता है। हालांकि, उन्होंने यह भी संकेत दिया कि यदि दोनों देश अपनी व्यापार नीतियों में बदलाव करते हैं, तो अमेरिका टैरिफ में डाउनवर्ड संशोधन (Modify Downwards) कर सकता है।

'Liberation Day' से शुरू हुई थी टैरिफ की कहानी

ट्रंप ने अप्रैल 2 को 'Liberation Day' घोषित कर पहली बार व्यापक टैरिफ की घोषणा की थी जिसमें उन्होंने कहा था कि अमेरिका को लूटा जा रहा है (US being ripped off)। हालांकि, वैश्विक बाजारों में उथल-पुथल के बाद उन्होंने 90 दिन के लिए टैरिफ लागू करने को टाल दिया था। अब यह 90 दिन की मियाद बुधवार को खत्म हो रही है लेकिन ट्रंप प्रशासन ने साफ किया है कि टैरिफ का प्रभाव 1 अगस्त से शुरू होगा, जिससे एक नई डेडलाइन तय हो गई है।

'90 Deals in 90 Days' का दावा, पर अब तक सिर्फ दो समझौते

ट्रंप प्रशासन ने जुलाई तक 90 ट्रेड डील्स का दावा किया था लेकिन अब तक केवल ब्रिटेन और वियतनाम के साथ ही समझौते हो सके हैं। अमेरिका और चीन (US-China) के बीच भी कुछ हद तक टैरिफ में नरमी आई है लेकिन यह भी सिर्फ अस्थायी है और अगस्त मध्य में समाप्त हो सकती है।

बोले ट्रेजरी सेक्रेटरी: Mailbox भर गया है नए प्रस्तावों से

अमेरिकी ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट (Scott Bessent) ने बताया कि आने वाले 48 घंटों में कई बड़ी डील्स की घोषणा होगी। लोगों का नजरिया बदल गया है, बहुत सारे नए प्रस्ताव मेरे मेलबॉक्स में आए हैं। बेसेंट ने कहा कि जापान और कोरिया को भेजे गए पत्र सिर्फ यह बताने के लिए हैं कि उनके उत्पादों पर कौन सा टैरिफ लागू होगा जब तक वे दोबारा बातचीत के लिए सामने न आएं।

चीन से वार्ता जारी, BRICS पर भी ट्रंप का वार

बेसेंट ने यह भी बताया कि वे अगले कुछ हफ्तों में अपने चीनी समकक्ष से मुलाकात करेंगे। वहीं, ट्रंप ने BRICS देशों के साथ गठबंधन कर रहे राष्ट्रों को भी चेताया है कि वे उन पर अतिरिक्त 10% टैरिफ लगाएंगे क्योंकि वे एंटी-अमेरिकन पॉलिसी (Anti-American Policies) अपना रहे हैं।

EU भी दबाव में, ट्रंप से हुई बातचीत

इधर, यूरोपीय आयोग ने कहा है कि EU प्रमुख उर्सुला वॉन डेर लेयन (Ursula von der Leyen) और ट्रंप के बीच रविवार को व्यापार पर अच्छी बातचीत हुई है।