ट्रंप लगा सकते हैं इमरजेंसी, मिलिट्री को मिलेगी कमान ! दहशत
Donald Trump प्रशासन द्वारा 20 अप्रैल तक US में Insurrection Act of 1807 लागू किया जा सकता है। इसके लागू होते ही सेना को राष्ट्रपति सड़कों पर उतारेगा। अमेरिका में इमजेंसी की आहट से लोगों में दहशत है। जानें इस कानून की ताकत, विवाद?
- FB
- TW
- Linkdin
)
अमेरिका में बढ़ती बेचैनी, 90 दिनों बाद क्या सेना सड़कों पर उतरेगी?
Martial Law vs Insurrection Act: अमेरिका में 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पहले कार्यकारी आदेश (Executive Order) के तहत अमेरिका के दक्षिणी बॉर्डर (US Southern Border) पर राष्ट्रीय आपातकाल (National Emergency) घोषित कर दिया था।
20 अप्रैल को 90 दिन पूरे हो रहे
ट्रंप ने अपने आदेश में एक जरूरी क्लॉज जोड़ा था कि यदि जरूरी समझा गया तो 90 दिनों के भीतर Insurrection Act of 1807 को लागू किया जा सकता है। यानी आदेश जारी होने की तारीख के 90 दिनों के भीतर रक्षा सचिव और होमलैंड सिक्योरिटी सचिव एक संयुक्त रिपोर्ट राष्ट्रपति को सौंपेंगे। रिपोर्ट में बॉर्डर की स्थिति और जरूरी अतिरिक्त कदमों की सिफारिशें होंगी जिनमें Insurrection Act लागू करना भी शामिल हो सकता है।
अब जानिए Insurrection Act of 1807 क्या है?
यह अमेरिकी राष्ट्रपति को यह अधिकार देता है कि वे घरेलू धरती पर सेना और नेशनल गार्ड (US Military and National Guard) को कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात कर सकते हैं। यह एक्ट Posse Comitatus Act को ओवरराइड करता है जो आमतौर पर सेना की सिविल मामलों में दखल पर रोक लगाता है।
क्या सैन्य शासन या Martial Law जैसा है यह कानून?
दरअसल, मार्शल लॉ (Martial Law) में प्रशासन का पूरा नियंत्रण सेना के पास चला जाता है जबकि Insurrection Act के तहत सेना केवल सिविल प्रशासन की सहायता करती है। पूरा नियंत्रण राष्ट्रपति के पास ही रहता है।
विवादों में क्यों है यह कानून?
हालांकि, इंसरेक्सन एक्ट ऑफ 1807 शुरू से ही विवादों में रहा है। ब्रेनन सेंटर फॉर जस्टिस जैसे संस्थानों का मानना है कि यह कानून काफी पुराना, अस्पष्ट और दुरुपयोग के लिए तैयार है। इसमें ‘insurrection’, ‘rebellion’ या ‘domestic violence’ जैसे शब्दों की कोई स्पष्ट परिभाषा नहीं है जिससे इसका मनमाने ढंग से इस्तेमाल हो सकता है।
20 अप्रैल को क्या होगा?
अब जब ट्रंप के आदेश के 90 दिन पूरे होने में कुछ ही दिन बचे हैं, अमेरिकी समाज में यह आशंका तेजी से फैल रही है कि ट्रंप प्रशासन 20 अप्रैल को नेशनल इमरजेंसी लागू कर सकता है।
बॉर्डर पर लगातार बढ़ाई जा रही फोर्स
22 जनवरी को पेंटागन ने 1,500 सक्रिय ड्यूटी सैनिकों को दक्षिणी बॉर्डर पर तैनात करने की घोषणा की थी। साथ ही, अतिरिक्त एयर और इंटेलिजेंस संसाधन भी भेजे गए। इसके बाद 29 जनवरी को रक्षा सचिव Pete Hegseth ने घोषणा की कि Guantanamo Bay, Cuba में 30,000 आपराधिक प्रवासियों (Criminal Migrants) को रखने की योजना है। लेकिन इसके बाद से कोई ठोस अपडेट नहीं आया है। अब तक रक्षा सचिव और होमलैंड सुरक्षा सचिव की रिपोर्ट भी राष्ट्रपति को नहीं सौंपी गई है।
क्या 300 पुराना कानून फिर प्रभावी होगा?
बॉर्डर पर पूर्ण नियंत्रण (Full Control of the Southern Border) के लक्ष्य को देखते हुए, राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि ट्रंप प्रशासन इस कानून को लागू कर सकता है। यदि ऐसा हुआ तो यह अमेरिका के आधुनिक इतिहास में एक बड़ा मोड़ होगा, जहां सेना घरेलू धरती पर सशक्त हस्तक्षेप करेगी।