सार

ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की मौजूदगी का वीडियो सामने आया है। वीडियो में पन्नू 'खालिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाते दिख रहे हैं, जिससे सुरक्षा चिंताएं बढ़ गई हैं।

Pannun in Trump oath ceremony: डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। ट्रंप के साथ जेडी वेंस ने उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण में दुनिया के दिग्गज शामिल हुए। लेकिन इस शपथ ग्रहण का एक वीडियो चर्चा और चिंता का विषय बना हुआ है। वीडियो फुटेज में भारत का घोषित आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू दिख रहा है। वह भीड़ के बीच में अमेरिका...अमेरिका का नारा लगा रहा।

प्रतिबंधित समूह सिख्स फॉर जस्टिस (SFJ) के जनरल काउंसल और भारत द्वारा आतंकवादी घोषित गुरपतवंत सिंह पन्नू के अमेरिकी राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में दिखाई देने पर तमाम लोगों ने चिंता जतायी है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि जब भीड़ 'यूएसए...यूएसए...' का नारा लगा रही थी तब वह 'खालिस्तान जिंदाबाद' बुदबुदाते हुए दिखाई दे रहा है। लोगों ने अतिसुरक्षित शपथ ग्रहण में एक आतंकवादी की उपस्थिति पर चिंता जतायी है। हालांकि, वीडियो फुटेज में दिख रहा व्यक्ति पन्नू ही है इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।

 

 

सुरक्षा में चूक तो नहीं!

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण दुनिया का सबसे सुरक्षित था। इसके लिए 25,000 अधिकारियों को लगाया गया था। 30 मील तक बैरिकेडिंग लगाई गई थी। हर ओर पेट्रोलिंग हो रही थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिकी इतिहास का सबसे सुरक्षित शपथ ग्रहण था। ट्रंप पर हुए हमले के बाद सीक्रेट सर्विसेस अत्यधिक अलर्ट था। सीक्रेट सर्विसेस ने बताया था कि किसी भी खतरे को नजरअंदाज नहीं किया जा रहा।

बता दें कि ट्रंप ने अपने शपथ में वैश्विक लीडर्स को आमंत्रित किया था। उनके शपथ ग्रहण में इटली की पीएम जार्जिया मेलोनी, अर्जेंटिना के राष्ट्रपति जेवियर मिलेई, चीन के उपराष्ट्रपति हान झेंग, एस.जयशंकर, अरबपति बिजनेसमैन रूपक मर्डोक,मार्क जुकरबर्ग, एलन मस्क, सुंदर पिचाई सहित 700 से अधिक हस्तियां पहुंची थीं।

यह भी पढ़ें:

मलबों में दबी उम्मीदें...गाजा में थमा युद्ध, मगर शुरू हुई नई जंग, देखें फोटो