पाकिस्तान में बैन 'धुरंधर' फिल्म को पाकिस्तान-विरोधी बताया गया है। इसके बावजूद, फिल्म का गाना 'FA9LA' वायरल है और नेता बिलावल भुट्टो के एक कार्यक्रम में बजाए जाने से विवाद खड़ा हो गया है।
इस्लामाबाद: बॉलीवुड फिल्म 'धुरंधर' ने ज़बरदस्त कामयाबी हासिल की है. लेकिन पाकिस्तान समेत 6 मुस्लिम देशों ने इस फिल्म पर बैन लगा दिया है. 'धुरंधर' को पाकिस्तान-विरोधी बताकर बैन किया गया है. फिल्म बैन होने की वजह से पाकिस्तान में 'धुरंधर' को सबसे ज़्यादा डाउनलोड किया गया है, ऐसी जानकारी सामने आई है. अब फिल्म बैन होने के बावजूद, इसमें अक्षय खन्ना की एंट्री पर इस्तेमाल हुए FA9LA गाने को पाकिस्तान के कई कार्यक्रमों में बजाया जा रहा है. खास बात यह है कि पाकिस्तान के बड़े नेता बिलावल भुट्टो के एक कार्यक्रम में भी यही FA9LA गाना इस्तेमाल किया गया. इसका वीडियो वायरल हो गया है.
पाकिस्तान में भी 'धुरंधर' फिल्म के गाने की धूम
इस 'धुरंधर' फिल्म में अक्षय खन्ना ने रहमान डकैत का किरदार निभाया है. अक्षय खन्ना की एंट्री के लिए बहरीन के रैप सिंगर फ्लिप्पराची का गाया हुआ FA9LA गाना इस्तेमाल किया गया है. अक्षय खन्ना का सीन और यह गाना शानदार बन पड़ा है. इसलिए यह क्लिप हर जगह वायरल हो रही है. इसी गाने को उस कार्यक्रम में भी इस्तेमाल किया गया, जिसमें पाकिस्तान के बड़े नेता बिलावल भुट्टो मौजूद थे. बिलावल कुछ दूसरे नेताओं के साथ मंच पर थे. जब वे मंच पर थे, तभी 'धुरंधर' फिल्म का यह वायरल गाना बजाया गया.
'धुरंधर' फिल्म से पहले FA9LA गाना अरब समेत कुछ देशों में थोड़ा-बहुत चला और फिर भुला दिया गया था. लेकिन 'धुरंधर' फिल्म के बाद यह ज़बरदस्त वायरल हो गया है. हर कोई यही गाना गुनगुना रहा है. पाकिस्तान में भी यही गाना इस्तेमाल हो रहा है. अब सभी कार्यक्रमों में यह गाना इस्तेमाल किया जा रहा है. इस गाने के इस्तेमाल पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
एक तरफ केस, दूसरी तरफ गाना
पाकिस्तान में 'धुरंधर' फिल्म पर बैन को लेकर मामला कोर्ट में है. वहीं दूसरी तरफ, इसी फिल्म का गाना मंच पर पाकिस्तान के बड़े नेता इस्तेमाल कर रहे हैं, ऐसी बातें हो रही हैं. यह भी कहा जा रहा है कि 'धुरंधर' फिल्म उपलब्ध न होने के कारण, इसे पाकिस्तान में अलग-अलग सोर्स से सबसे ज़्यादा डाउनलोड किया गया है. कई लोगों ने सवाल उठाया है कि 'धुरंधर' फिल्म का गाना क्यों इस्तेमाल किया गया. वहीं, कुछ लोगों ने सफाई दी है कि 'धुरंधर' फिल्म में इस्तेमाल किया गया गाना हमारे बहरीन के रैपर का है. इसलिए हमने यह गाना इस्तेमाल किया. यह 'धुरंधर' फिल्म का गाना नहीं है.
