MalayalamEnglishKannadaTeluguTamilBanglaHindiMarathi
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • खेल
  • फोटो
  • गेम्स
  • वीडियो
  • वायरल
  • KEA 2025
  • Home
  • World News
  • पुराने मोटर पार्ट्स का Unique Hub: एक कार में होते हैं छोटे-बड़े 30,000 कलपुर्जे, यहां जरूरत पड़ने पर सब मिलेगा

पुराने मोटर पार्ट्स का Unique Hub: एक कार में होते हैं छोटे-बड़े 30,000 कलपुर्जे, यहां जरूरत पड़ने पर सब मिलेगा

आमतौर पर पुरानी गाड़ियों के कलपुर्जेमिल पाना बहुत टेड़ी खीर होती है। लोग न जाने कहां-कहां की; किन-किन गलियों-बाजारों की खाक छानते फिरते हैं, लेकिन बांग्लादेश में एक सिटी ऐसी है, जहां आपको फुटपाथ पर लगे बाजार में हर छोटा-बड़ा मोटर पार्ट्स मिल जाएगा।

Amitabh Budholiya | Updated : Jan 27 2023, 09:50 AM
3 Min read
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • Google NewsFollow Us
15
Asianet Image
Image Credit : social media

ढाका. आमतौर पर पुरानी गाड़ियों के कलपुर्जे(spare parts) मिल पाना बहुत टेड़ी खीर होती है। अगर वो न मिले, तो गाड़ी खड़ी रहती है। यानी एक पुर्जे को ढूंढ़ने लोग न जाने कहां-कहां की; किन-किन गलियों-बाजारों की खाक छानते फिरते हैं, लेकिन बांग्लादेश में एक सिटी ऐसी है, जहां आपको फुटपाथ पर लगे बाजार में हर छोटा-बड़ा मोटर पार्ट्स मिल जाएगा। बस आपको ढेर में से ढूंढ़ना पड़ेगा। स्क्रू और नट से लेकर इंजन तक, पुराने ढाका का ढोलाईखाल(Dholaikhal) आजादी के बाद से सभी प्रकार के मरम्मत किए गए मोटर पुर्जों के लिए सबसे अच्छा समाधान रहा है। व्यवसायी जापान से तक पुर्जे आयात करते हैं। एक दुकानदार के अनुसार, एक कार में 30,000 से अधिक पुर्जे होते हैं। कार के ऐसे कोई पुर्जे नहीं हैं, जो यहां के फुटपाथ पर और इलाके की सड़कों की दुकानों में नहीं मिल सकते हैं। इस अनौपचारिक बाजार में सबसे अधिक मांग वाली वस्तुओं में कार के इंजन, हेडलाइट, बैकलाइट, हैंडल, स्क्रू, नट-बोल्ट, लुकिंग ग्लास, फॉग लाइट, मास्टर स्विच, कार ग्रिल, क्लच, गियरबॉक्स, प्रोपेलर शाफ्ट, एक्सल, ब्रेक, बैटरी और स्टीयरिंग आदि हैं। व्यापारियों का कहना है कि ढोलाईखाल में एक दुकानदार आसानी से प्रति माह 30,000-40,000 रुपये कमा सकता है। पढ़िए बाकी की डिटेल्स...
 

25
Asianet Image
Image Credit : social media

ढोलाईखाल को लेकर बांग्लादेश के प्रमुख मीडिया dhakatribune ने एक स्टोरी पब्लिश की है। इसमें दुकानदारों के हवाले से लिखा गया कि किसी भी कार ब्रांड के पुर्जे, विशेष रूप से टोयोटा, निसान, होंडा, मित्सुबिशी और मारुति सुजुकी सब यहां उपलब्ध हैं। Ford, Isuzu, Nissan, Hino, Volvo, Tata, और Ashok Leyland सहित बसों और ट्रकों के पुर्जे यहां भी खरीदे जा सकते हैं।

35
Asianet Image
Image Credit : social media

रिपोर्ट के अनुसार, 65 साल के मोहम्मद अशरफ ने ढोलाईखाल में फुटपाथों पर इस व्यवसाय में अपने जीवन का दो-तिहाई समय बिताया है। वे कहते हैं-“सभी पुनर्निर्मित वस्तुओं( reconditioned items) को फ़ुटपाथ पर बेचा जाता है। इन्हें जापान से इम्पोर्ट किया जाता है। आप किसी भी दुकान में कार के सभी सामान पा सकते हैं। यहां करोड़ों टके का डेली बिजनेस होता है।”

यह भी पढ़ें-BJP के पूर्व पार्षद ने facebook पर लिखी पोस्ट-मैं अपने बच्चों को बचा नहीं पा रहा हूं, एक जेनेटिक बीमारी के डर से मर गई पूरी फैमिली

45
Asianet Image
Image Credit : social media

रिपोर्ट के अनुसार, इस व्यवसाय में कोई निश्चित डेली प्रॉफिट नहीं है। किसी दिन प्रॉफिट 2,000 रुपए है, और कभी-कभी यह 5,000 रुपए है, जो कि 50,000 रुपये तक हो सकता है। लेकिन कुल मिलाकर, मासिक आय 100,000 रुपए(टका) से अधिक है। जितना बड़ा व्यवसाय, उतना अधिक लाभ।”

अशरफ के अनुसार सिंडिकेट पुर्जों का कारोबार संभालते हैं। वे कहते हैं- आप अकेले इतना बड़ा व्यवसाय नहीं कर सकते हैं। मेरे साथ पांच लोग हैं। यदि किसी व्यापारी के पास ग्राहक द्वारा मांगी गई कोई चीज नहीं है, तो वह उसे दूसरी जगह से खोजेगा। 

यह भी पढ़ें-कंगाल हो रहे पाकिस्तान में डॉलर की कीमत 255 रुपया, दाने-दाने के मोहताज लोग बिजली को भी तरसे

55
Asianet Image
Image Credit : social media

फुटपाथ बेचने वालों के मुताबिक, वे पुलिस को प्रतिदिन 100 टका देते हैं और कुछ लाइनमैन को भी। कॉलेज के छात्र भी यहां काम करते हैं। यहां एक दिहाड़ी मजदूर इस काम को करके आसानी से प्रति माह 30,000-40,000 रुपये कमा सकता है। यहां तक कि सबसे अच्छी तनख्वाह वाली नौकरियां भी इतना भुगतान नहीं करती हैं।" फोटो क्रेडिट- Mahmud Hossain Opu/Dhaka Tribune

Amitabh Budholiya
About the Author
Amitabh Budholiya
बीएससी (बायोलॉजी), पोस्ट ग्रेजुएशन हिंदी साहित्य, बीजेएमसी (जर्नलिज्म)। करीब 25 साल का लेखन और पत्रकारिता में अनुभव। एशियानेट हिंदी में जून, 2019 से कार्यरत। दैनिक भास्कर और उसके पहले दैनिक जागरण और अन्य अखबारों में सेवाएं। 5 किताबें प्रकाशित की हैं Read More...
 
Recommended Stories
Top Stories