सार

China Executes Four Canadians: चीन ने मादक पदार्थ के आरोपों में चार कनाडाई नागरिकों को फांसी दी। कनाडा ने चीन से नरमी बरतने की अपील की थी जिसे चीन ने ठुकरा दिया।

China Executes Four Canadians: चीन ने इस साल के शुरुआत में मादक पदार्थ से संबंधित आरोपों में चार कनाडाई नागरिकों को मृत्यु दंड दिया है। कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने बुधवार 19 मार्च को कहा कि चीन ने कनाडा की उदारता दिखाने की अपील को ठुकराते हुए हाल के हफ्तों में चार कनाडाई नागरिकों को फांसी की सजा दी है।

मादक पदार्थों से जुड़े अपराधों में दोषी ठहराया

एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, चीन ने ग्लोब एंड मेल अखबार को भेजे एक बयान में फांसी की सजा का बचाव किया। बयान में चीन ने कहा कि कनाडाई नागरिकों को मादक पदार्थों से जुड़े अपराधों में दोषी ठहराया गया था। चीनी दूतावास के बयान में कहा गया, "ड्रग्स से संबंधित अपराध गंभीर अपराध हैं जिन्हें दुनियाभर में समाज के लिए अत्यधिक हानिकारक माना जाता है... चीन हमेशा ड्रग्स के अपराधों पर कड़ी सजा देता है और इस समस्या के प्रति 'शून्य सहनशीलता' की नीति अपनाता है।"

यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप ने किया बड़ा हमला, कहा- सबसे घटिया देशों में से एक

कनाडा की विदेश मंत्री ने क्या कहा?

कनाडा की विदेश मंत्री, मेलानी जोली ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि चार कनाडाई नागरिकों के पास दोहरी नागरिकता थी, और उनके परिवारों की इच्छा के अनुसार, उनकी पहचान गुप्त रखी गई है।जोली ने चीन द्वारा दी गई फांसी की सजा की कड़ी निंदा करते हुए कहा, "यह मौलिक मानवीय गरिमा के खिलाफ है। मैंने व्यक्तिगत रूप से दया की अपील की थी।"