Chicago Rapper Party Shooting: शिकागो (Chicago Shooting) के River North इलाके में रैपर के एल्बम लॉन्च के बाद गोलीबारी हुई, जिसमें 4 लोगों की मौत और 14 घायल हुए। पुलिस ने बताया कि संदिग्ध कार मौके से फरार हो गई। जानें पूरी घटना।

Chicago Rapper Party Shooting: शिकागो (Chicago) के River North इलाके में बुधवार देर रात एक रैपर के एलबम लॉन्च पार्टी के बाहर खड़ी भीड़ पर अंधाधुंध फायरिंग (Drive-by Shooting) की गई। इस वारदात में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 14 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए। पुलिस ने गुरुवार को घटना की जानकारी दी। घायलों में से कम से कम तीन लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

कैसे हुई वारदात

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह गोलीबारी एक रेस्टोरेंट और लाउंज के बाहर हुई। रेस्टोरेंट में एक रैपर का एलबम रिलीज इवेंट (Rapper Album Release Party) चल रहा था। इवेंट के दौरान बाहर जुटी भीड़ पर अचानक से गोलियां बरसाई जाने लगी। गोलियां चलने के बाद मौके पर अचानक से भगदड़ मच गई। हर ओर चीख-पुकार मच गई। भीड़ बेकाबू होकर भागने लगी। पुलिस ने बताया कि एक वाहन से अचानक भीड़ पर गोलियां बरसाईं गईं और फिर कार मौके से फरार हो गई।

अस्पताल में भर्ती हुए लोग

मौके पर पहुंची पुलिस ने बिना देर किए घायलों को अस्पताल पहुंचवाना शुरू किया। चार मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर उनको मोर्चरी भेजा गया।Northwestern Medicine के प्रवक्ता क्रिस किंग ने बताया कि कई घायलों को अस्पताल लाया गया है और इमरजेंसी विभाग (Emergency Department) में उनका इलाज चल रहा है। हालांकि, उन्होंने कितने लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया और उनकी हालत कैसी है, इसकी जानकारी नहीं दी।

अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं

पुलिस ने बताया कि घटना के बाद कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और संदिग्धों की तलाश जारी है। पुलिस ने बताया कि घायलों व अन्य प्रत्यक्षदर्शियों से बात की जा रही है, सीसीटीवी फुटेज आदि खंगाला जा रहा है। घटना के पीछे क्या वजह रही, इस पर फिलहाल कुछ स्पष्ट नहीं है। गोलीबारी की वजह गैंगवार, आपसी दुश्मनी या कोई और कारण था, इसकी जांच की जा रही है।

पुलिस का बयान

पुलिस ने कहा कि घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। हमारी टीम जांच में जुटी है और लोगों से अपील है कि अगर किसी ने घटना देखी हो या वीडियो फुटेज हो तो पुलिस के साथ साझा करें।