Canada Plane Crash: कनाडा के टोरंटो पीयरसन एयरपोर्ट पर डेल्टा एयर लाइन्स (Delta Air Lines) का एक विमान सोमवार को हादसे का शिकार हो गया। हादसे की वजह तेज हवाएं बताई जा रहीं हैं।

बर्फीले तूफान के बाद तेज हवा चल रही थी। इसके चलते विमान ने जब लैंडिंग की कोशिश की तब वह पलट गया। सामान्य रूप से विमान की लैंडिंग के समय उसका निचला हिस्सा रनवे की ओर रहता है। यहां से लैंडिंग गियर खुलते हैं और विमान पहियों के बल पर जमीन पर उतरता है। इस मामले में उलटा हो गया। तेज हवा ने विमान को पलट दिया। वह अपने पहियों पर उतरने की जगह पीठ के बल जमीन पर उतरा। विमान में 80 यात्रा सवार थे। इनमें से 15 घायल हुए हैं।

 

Scroll to load tweet…

 

विमान हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल

हादसे के बाद के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए गए हैं। इसमें विमान को उलटा पड़ा देखा जा सकता है। अग्निशमन कर्मियों ने विमान में लगी आग को तुरंत बुझा दिया। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इनमें एक बच्चा शामिल है। दो लोगों को एयरलिफ्ट कर ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया है। बच्चे को इलाज के लिए चिल्ड्रेन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

हादसे के बाद टोरंटो के पियर्सन एयरपोर्ट ने कहा, "हमें मिनियापोलिस से आने वाले डेल्टा एयर लाइन्स के विमान से जुड़ी घटना की जानकारी है। आपातकालीन टीमें प्रतिक्रिया दे रही हैं। सभी यात्री और चालक दल सुरक्षित हैं।"

पील क्षेत्रीय पुलिस कांस्टेबल सारा पैटन ने कहा, "यह एक विमान दुर्घटना है। अधिकांश यात्री बाहर आ गए हैं। किसी की मौत नहीं हुई है। हम अभी घटनास्थल पर जांच कर रहे हैं।"

पूर्वी कनाडा में आया था भयंकर बर्फीला तूफान

बता दें कि रविवार को पूर्वी कनाडा में भयंकर बर्फीला तूफान आया। सोमवार को टोरंटो में तेज हवाएं चलीं। इसके साथ ही हाड़ कंपा देने वाली ठंड थी। एयरलाइनों ने तूफान के कारण सप्ताहांत में रद्द की गई उड़ानों की भरपाई के लिए उड़ानें बढ़ा दी थीं।

एयरपोर्ट ने पहले चेतावनी दी थी कि "बर्फ गिरना बंद हो गया है, लेकिन ठंड और तेज हवाएं चल रही हैं। हमारे टर्मिनलों में एक व्यस्त दिन रहने की उम्मीद है। लगभग 1,000 फ्लाइट में 130,000 से अधिक यात्री आने-जाने वाले हैं।"

कनाडा की संघीय परिवहन मंत्री अनीता आनंद एक्स पर पोस्ट किया, "मैं मिनियापोलिस से डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट 4819 से जुड़ी पियर्सन हवाई अड्डे पर हुई गंभीर घटना पर करीब से नजर रख रही हूं।"

कनाडा के परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने दुर्घटना स्थल पर जांचकर्ताओं की एक टीम तैनात की है। अमेरिकी परिवहन सचिव सीन डफी के बताया है कि अमेरिकी संघीय विमानन प्रशासन द्वारा सहायता प्रदान दी जाएगी। एक टीम घटनास्थल पर भेजी गई है।