सार

टोरंटो एयरपोर्ट पर डेल्टा एयरलाइंस का विमान लैंडिंग से पहले पलट गया। 80 यात्री बाल-बाल बचे, 18 घायल। एक महिला ने हादसे का खौफनाक वीडियो शेयर किया है।

Canada Plane Crash: कनाडा के टोरंटो के पियर्सन एयरपोर्ट (Pearson airport) पर सोमवार दोपहर (स्थानीय समयानुसार) को डेल्टा एयर लाइंस (Delta Air Lines) का एक विमान क्रैश हो गया। इसमें 80 लोग सवार थे। विमान लैंडिंग से ठीक पहले पलट गया था। इस हादसे में 18 लोग घायल हुए। एक बच्चा समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। यह किसी चमत्कार से कम नहीं कि विमान में सवार सभी 80 लोगों की जान बच गई।

ऑर्न्ज एयर एम्बुलेंस के अनुसार तीन लोगों को गंभीर हालत में टोरंटो के अस्पतालों में ले जाया गया है। एक बच्चे को बच्चों के अस्पताल में ले जाया गया। करीब 60 साल के एक पुरुष और 40 साल की एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई है।

 

 

विमान हादसे में जिंदा बची महिला ने शेयर किया वीडियो

हादसे में जिंदा बची एक महिला ने विमान के पलटने के समय का वीडियो शेयर किया है। इसमें उसे अपनी सीट पर उल्टा लटका देखा जा सकता है। उसने बताया, "मेरा विमान क्रैश हो गया है। मैं उल्टी पड़ी थी।"

 

 

हादसे के बाद डर गए थे विमान में सवार लोग

वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे डरे हुए यात्री विमान से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं। वे विमान से बाहर आकर सुरक्षित जगह पर पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। महिला ने वीडियो में कहा, "मैं अभी विमान हादसे में फंस गई थी, हे भगवान।"

यह भी पढ़ें- Canada Plane Crash: पेट की जगह पीठ के बल क्यों जमीन पर उतरा विमान? 18 घायल, देखें वीडियो

पियर्सन एयरपोर्ट का रनवे फिर से चालू

विमान हादसे के बाद पियर्सन एयरपोर्ट के रनवे को कुछ समय के लिए बंद रखा गया था। बाद में इसे फिर से चालू कर दिया गया। एयरपोर्ट ने करीब 3 बजे (स्थानीय समय) X पर बताया कि सभी यात्रियों और चालक दल का पता लगा लिया गया है।

यह भी पढ़ें- Explainer: 5 गुना अधिक खर्च कर सैन्य विमान से क्यों अप्रवासियों को भेज रहे ट्रंप?