सार

Britain Will Introduce New Law: ब्रिटेन में एक नया कानून आ रहा है जिसमे मुस्लिम और अल्पसंख्यक समुदायों को श्वेत ब्रिटिश लोगों से कम सजा मिल सकती है। 

Britain Will Introduce New Law: ब्रिटेन एक नया कानून लागू करने जा रहा है, जिसके तहत मुस्लिम और अल्पसंख्यक समुदायों को श्वेत ब्रिटिश लोगों की तुलना में कम सजा दी जा सकती है। यह कदम "समानता" के नाम पर संस्थागत भेदभाव का रूप लेता हुआ दिख रहा है।

 



ब्रिटेन में लागू होगा नया कानून

इस नए कानून के तहत अपराधी की जात, धर्म, संस्कृति या ट्रांसजेंडर होने जैसी विशेषताओं को सजा तय करते वक्त ध्यान में रखा जाएगा। इसका मतलब यह है कि कुछ समूहों को हल्की सजा मिल सकती है, जबकि दूसरे समूहों को सख्त सजा दी जा सकती है।