Boss Asks For Live Location: मलेशिया में एक महिला कर्मचारी ने छुट्टी के दौरान बॉस द्वारा लाइव लोकेशन मांगने का आरोप लगाया है। बॉस ने नए नियम का हवाला देते हुए कहा कि लोकेशन शेयर नहीं करने पर छुट्टी को एब्सेंट में बदल दिया जाएगा।
Boss Asks For Live Location: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई चाहता है कि उसे अपने व्यस्त रूटीन से कुछ वक्त का आराम मिले। छुट्टी लेकर काम से दूर कुछ सुकून के पल बिताना हर इंसान का हक होता है। लेकिन कई बार ऐसे हालात बन जाते हैं कि छुट्टी का आनंद भी मुश्किल हो जाता है। कुछ बॉस ऐसे होते हैं जो कर्मचारियों को छुट्टी के समय भी परेशान करते हैं।
क्या है पूरा मामला?
मलेशिया से सामने आए एक मामले में ऐसा ही कुछ हुआ। एक महिला कर्मचारी ने आरोप लगाया है कि उसने ऑफिस से छुट्टी लेकर घूमने का प्लान बनाया था, लेकिन उसके बॉस ने उसकी छुट्टी का मजा किरकिरा कर दिया। महिला के मुताबिक, जब वह मलेशिया के एक खूबसूरत आइलैंड पर छुट्टियां मना रही थी, तभी उसके बॉस ने उससे लाइव लोकेशन भेजने की मांग कर दी।
छुट्टियां मनाने एक द्वीप पर गई थी महिला
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मलेशिया की एक महिला छुट्टियां मनाने के लिए एक द्वीप पर गई थी, लेकिन उसका सारा मजा उस वक्त किरकिरा हो गया जब उसके बॉस ने बार-बार फोन कर उससे लाइव लोकेशन मांगी। महिला ने बताया कि उसने लाइव लोकेशन तो शेयर नहीं की लेकिन समुद्र किनारे की अपनी एक तस्वीर भेज दी।
महिला ने 10 जून को एक पोस्ट में यह मामला सोशल मीडिया पर साझा किया और लिखा कि उसके बॉस ने यह भी पूछा कि क्या वह विदेश में है। महिला का कहना है कि अब कंपनी के नए नियम के मुताबिक, अगर कोई कर्मचारी छुट्टी के दौरान लाइव लोकेशन शेयर नहीं करता है, तो बॉस उसकी छुट्टी को Absent में बदल सकता है।
यह भी पढ़ें: Mexico Mass Shooting: धार्मिक जश्न के दौरान हुई गोलियों की बरसात, 12 लोगों की मौत, 20 घायल
लोगों ने लगाई बॉस की क्लास
महिला की इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कई यूजर्स ने इसे ऑफिस का टॉक्सिक कल्चर बताया। वहीं एक शख्स ने लिखा, "ये बिल्कुल भी नॉर्मल नहीं है, आपका बॉस पागल है।"