लंदन। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) इन दिनों यूके की राजधानी लंदन में हैं। वह रामकथा सुनाने गए हैं। उनकी कथा का एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें वह बता रहे हैं कि लंदन में उनका मन लग गया है। लोग भारत से फोन कर पूछ रहे हैं कि कब आएंगे। जवाब में धीरेंद्र शास्त्री कहते हैं कि अब तो कोहिनूर लेकर जाएंगे।

वीडियो बागेश्वर धाम सरकार नाम के ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया है। वीडियो में धीरेंद्र शास्त्री कहते हैं, "कुछ लोग फोन लगाकर कह रहे थे, गुरुजी कब आएंगे भारत। एक सज्जन से तो हमने कह दिया कि हमें यहीं अच्छा लगने लगा है। बोले कब आओगे तो मैंने कहा कि चिंता मत करो कोहिनूर लेकर आएंगे।"

 

Scroll to load tweet…

 

अंग्रेजों की चर्चा कर बोले धीरेंद्र शास्त्री- भगवान करे इनको हिंदी न आए

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, “देखों कितनी विचित्र बात है जब ये लोग (अंग्रेज) भारत गए होंगे। भगवान करे इनको हिंदी न आए। यहां अंग्रेज बैठे हैं। यहां कमिश्नर बैठे हैं। कभी इनके दादा-परदादा भारत गए होंगे। आज हम आए हैं। कभी वो वहां ऐसे बैठकर लेक्चर देते होंगे तो हमारे दादा-परदादा सुनते होंगे। आज हम दे रहे हैं तो इनकी मजबूरी है।”

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश की सियासत में संतों की एंट्री: कमलनाथ करा रहे पंडित धीरेंद्र शास्त्री की रामकथा, किराए पर ली जमीन

कमिश्नर के बगल में बैठे व्यक्ति से बोले धीरेंद्र शास्त्री इन्हें अंग्रेजी में बता दीजिए

धीरेंद्र शास्त्री की रामकथा सुनने के लिए कमिश्नर मैथ्यू आए थे। उन्होंने अंग्रेजी में कमिश्नर से धन्यवाद कहा। इसके बाद कमिश्नर के बगल में बैठे व्यक्ति से कहा कि हम जो बोल रहे हैं उन्हें अंग्रेजी में बता दीजिए। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि वैसे यह तो कह नहीं सकते कि कोहिनूर वापस दो। हमें अभी बहुत बार आना है। वो कहेंगे कि अराजकता फैलाता है। वैसे ही हम बदनाम हैं।