Sydney Gun Attack News: सिडनी के बॉन्डी बीच पर हनुक्का फेस्टिवल के दौरान हमलावर बाप-बेटे ने 6 लाइसेंसी बंदूकों से गोलियां चलाईं, जिसमें 16 लोगों की मौत और 45 लोग घायल हुए। पुलिस ने हमले को आतंकवादी हमला घोषित किया है।
Sydney Shooting Bondi Beach Update: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में रविवार को बॉन्डी बीच पर हुए आतंकी हमले में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें एक बच्ची, एक इजराइली नागरिक और दो पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं। 14 दिसंबर की शाम हनुक्का फेस्टिवल में आतंकी बाप-बेटे ने गोलीबारी की। इस घटना में 45 लोग घायल हैं। पुलिस के मुताबिक, हमलावरों ने भीड़ पर 6 लाइसेंसी बंदूकों से गोलियां चलाईं, जो कई तरह से सवाल खड़े कर रहा है।
ऑस्ट्रेलिया में गोलीबारी कब हुई?
घटना रविवार शाम 6:47 बजे हुई। हनुक्का फेस्टिवल में शामिल होने के लिए करीब 1,000 लोग पहुंचे थे। तभी हमलावर बाप-बेटे ने ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी। गोलियों से बचने के लिए लोग इधर-उधर भागने लगें। सूचना मिलते ही पुलिस और इमरजेंसी सर्विसेज तुरंत मौके पर पहुंचीं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
सिडनी घटना के हमलावर कौन थे?
पुलिस के अनुसार, हमलावर बाप-बेटे थे। 50 साल का साजिद अकराम पुलिस से मुठभेड़ में मारा गया। वहीं, उसका बेटा 24 साल का है, जिसका नाम नवीद अकराम है। वह गंभीर रूप से घायल है और पुलिस निगरानी में उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि बाप के पास 6 लाइसेंसी बंदूकें थीं और सभी का इस्तेमाल इस हमले में किया गया।
ऑस्ट्रेलिया में आतंकवादी हमला
न्यू साउथ वेल्स के प्रधानमंत्री क्रिस मिन्स ने इस हमले को आतंकवादी हमला घोषित किया। इसके बाद फेडरल और स्टेट पुलिस ने संयुक्त आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया। ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बेनीज ने इस घटना को बुराई का काम बताया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इसे पूरी तरह यहूदी विरोधी हमला करार दिया। इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने ऑस्ट्रेलियाई सरकार पर हमले से पहले सख्त कदम न उठाने का आरोप लगाया।


