ऑस्ट्रेलिया के बॉन्डी बीच पर हनुक्का त्योहार मना रहे यहूदियों पर 2 हमलवारों ने अचानक फायरिंग कर दी, जिसमें अब तक 10 लोगों की मौत हो गई है। इसका वीडियों सोशल मीडिया पर सामने आया है। फिलहाल पुलिस की कार्रवाई जारी है।  

ऑस्ट्रेलिया के बॉन्डी बीच पर रविवार 14 दिसंबर को फेस्टिवल मना रहे यहूदियों पर 2 हमलवारों ने फायरिंग कर दी, जिसमें अब तक 10 लोगों की मौत हो गई है। इसका वीडियों सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि नॉर्थ बॉन्डी बीच पर बड़ी संख्या में लोग रेत पर दौड़ रहे हैं। इसी दौरान अचानक गोलियों की आवाज सुनाई देती है। एक अन्य वीडियो में ब्लैक कपड़े पहने दो शख्स दिखाई दिए, जो सड़क पर खड़े होकर फायरिंग कर रहे थे। पुलिस ने एक हमलावर को गोली मार दी, जबकि दूसरे हमलावर को जिंदा पकड़ा है।

गोलीबारी में 50 राउंड से ज्यादा फायर

चश्मदीदों के मुताबिक, इस गोलीबारी में लगभग 50 गोलियां चलाई गईं। पुलिस ने बताया कि जवाबी फायरिंग में एक बंदूकधारी मारा गया और पुलिसकर्मियों समेत करीब 11 लोग घायल हुए हैं। ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस ने कहा है कि बॉन्डी बीच से सामने आए फुटेज परेशान करने वाले हैं। पुलिस और इमरजेंसी रिस्पॉन्डर लोगों की जान बचाने के लिए मौके पर काम कर रहे हैं। मेरी संवेदनाएं हर प्रभावित व्यक्ति के साथ हैं। हम NSW पुलिस के साथ काम कर रहे हैं।

Scroll to load tweet…

एक हमलावर मारा गया, दूसरा गंभीर घायल

भारतीय समयानुसार दोपहर करीब 2.17 बजे (ऑस्ट्रेलियाई समय के अनुसार शाम 7.47 बजे), न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने X पर एक पोस्ट में कहा कि वे बॉन्डी बीच पर हो रही मास फायरिंग के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है। सभी लोग सुरक्षित जगहों पर चले जाएं। इस हमले में अब तक 10 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जिसमें एक हमलावर भी शामिल है। वहीं, दूसरे संदिग्ध हमलावर की हालत गंभीर है। विजुअल्स में दो हमलावर, काले कपड़े पहने हुए, भीड़ पर गोलियां चलाते दिख रहे हैं।

Scroll to load tweet…

यहूदियों मना रहे थे 8 दिनी त्योहार हनुक्का

यह गोलीबारी 8 दिन के यहूदी त्योहार हनुक्का की पहली रात को हुई। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने बताया कि बंदूकधारियों ने ऑस्ट्रेलियाई समय के मुताबिक, शाम 6.30 बजे उस वक्त गोलीबारी शुरू की, जब सैकड़ों लोग यहूदी त्योहार की शुरुआत के मौके पर समुद्र किनारे एक कार्यक्रम के लिए बीच पर इकट्ठा हुए थे।

Scroll to load tweet…

हमलावरों ने बच्चों बुजुर्गों को भी नहीं बख्शा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमलावरों ने बच्चों और बुज़ुर्गों तक को नहीं बख्शा। विज़ुअल्स में कुछ लोग दूसरों को CPR देते हुए दिखे। विपक्ष की नेता सुसान ले ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई लोग गहरे दुख में हैं। नफरत भरी हिंसा ने बोंडी के दिल पर हमला किया है। इस हमले में जान का नुकसान बहुत ज्यादा हुआ है और मैं प्रधानमंत्री के साथ मिलकर सभी ऑस्ट्रेलियाई लोगों से पुलिस और संबंधित अधिकारियों की आधिकारिक सलाह मानने की अपील करती हूं। यह हमला तब हुआ जब हमारा यहूदी समुदाय सेलिब्रेशन के लिए इकट्ठा हुआ था। यह शांति और भविष्य के लिए उम्मीद का जश्न था, जिसे नफरत ने खत्म कर दिया।

Scroll to load tweet…

अल्बनीज प्रशासन की आलोचना

ऑस्ट्रेलियन ज्यूइश एसोसिएशन ने गोलीबारी को लेकर अल्बानीज प्रशासन की आलोचना की और कहा कि देश में यहूदी अब अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं। आज रात जो हुआ वह किसी त्रासदी से कम नहीं है। अल्बनीज सरकार को कई बार चेतावनी दी गई थी, लेकिन वह यहूदी समुदाय की रक्षा के लिए पर्याप्त कदम उठाने में विफल रही।