सार

अमेरिका की एक कंपनी अब अल्ट्रा-लक्ज़री डूम्सडे बंकर बना रही है जो परमाणु हमले जैसी आपदाओं से भी बचाएगा। ये बंकर 2026 में लॉन्च होंगे और इनमें व्हाइट हाउस जैसी सुरक्षा होगी।

बहुत अमीर या वीवीआईपीज के लिए हाई सिक्यूरिटी प्रदान करने के वादे के साथ अमेरिका की एक कंपनी एक नई योजना लेकर आई है। अपने लोगों को सभी प्रकार की आपदाओं से बचाने के लक्ष्य से कंपनी अति-सुरक्षित आलीशान बंकर पेश कर रही है।

300 मिलियन डॉलर की लागत वाला यह डूम्सडे बंकर परिसर, परमाणु हमले सहित सभी प्रकार की आपदाओं से मजबूत सुरक्षा प्रदान करने के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन किया गया है।

फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार, शिकारी पक्षियों के घोंसले के नाम से जाना जाने वाला यह एयरी प्रोजेक्ट 2026 में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने आलीशान बंकर का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है। 50 अमेरिकी शहरों सहित दुनिया भर में 1000 स्थानों पर यह आलीशान आवासीय सुविधा प्रदान करने का लक्ष्य है।

व्हाइट हाउस जैसी सुरक्षा व्यवस्था के साथ, इन बंकरों में एआई-पावर्ड मेडिकल सूट और बढ़िया भोजन सहित कई आलीशान सुविधाएं होंगी। इस योजना के तहत पहला बंकर वर्जीनिया में बनाया जा रहा है। जब जमीन के ऊपर बने घरों में रहना सुरक्षित नहीं रह जाएगा, तब लोगों को सुरक्षित रूप से रहने की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से इस योजना को बनाया गया है।

स्ट्रेटेजिकली आर्मर्ड एंड फोर्टिफाइड एनवायरनमेंट्स (SAFE) नामक अमेरिकी कंपनी इस अभिनव विचार के पीछे है। प्रवक्ता का कहना है कि 2,000 वर्ग फुट के भूमिगत व्यक्तिगत बंकरों के अलावा, एयरी प्रोजेक्ट में 20,000 वर्ग फुट से अधिक के बहु-स्तरीय भूमिगत पेंटहाउस भी शामिल हैं।