Emergency Landing Of Plane: अमेरिका में एक बड़ी विमान दुर्घटना होने से बाल-बाल बच गई। अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट 6469 को तकनीकी खराबी के चलते ओमाहा में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी।

Emergency Landing Of Plane: अमेरिका में सोमवार की रात को एक बड़ा विमान हादसा होने से टल गया। अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट को 20 अक्टूबर 2025 की रात ओमाहा से उड़ान भरने के सिर्फ 18 मिनट बाद ही आपात स्थिति में लैंड कराना पड़ा। अमेरिका में हुई इस घटना ने सभी यात्रियों को डरा दिया। दरअसल, उड़ान के दौरान पायलटों का केबिन क्रू से संपर्क टूट गया था। इसी बीच कॉकपिट के दरवाजे पर दस्तक की आवाज सुनाई दी, जिससे हालात और खराब हो गया।

प्लेन में सभी यात्री सुरक्षित

बता दें कि यह विमान ओमाहा के एप्पली एयरफील्ड से शाम 6:41 बजे लॉस एंजिल्स के लिए रवाना हुआ था। लेकिन उड़ान के कुछ ही मिनट बाद संपर्क न होने की वजह से पायलटों ने इमरजेंसी घोषित कर दी और विमान को वापस ओमाहा लौटाना पड़ा। जांच में सामने आया कि विमान के इंटरकॉम सिस्टम में खराबी आ गई थी जिसकी वजह से पायलट और फ्लाइट अटेंडेंट्स आपस में बात नहीं कर पा रहे थे। संपर्क न होने पर केबिन क्रू ने कॉकपिट का दरवाजा खटखटाया ताकि पायलटों को स्थिति की जानकारी दी जा सके। सबसे अच्छी बात .ये रही कि प्लेन सुरक्षित उतर गया और सभी यात्री सुरक्षित रहे।

यह भी पढ़ें: एयरफोर्स रैंकिंग में चीन से आगे निकला भारत, चीनी मीडिया ने जताई नाराजगी, कहा- कागजों पर नहीं असली…

ओमाहा एयरपोर्ट पर उतारा गया प्लेन

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जांच में पता चला कि विमान के इंटरकॉम सिस्टम में तकनीकी खराबी थी, जिसके कारण पायलट और फ्लाइट अटेंडेंट्स के बीच संपर्क टूट गया। बातचीत न हो पाने की वजह से फ्लाइट अटेंडेंट्स ने कॉकपिट का दरवाजा खटखटाया ताकि पायलटों का ध्यान खींचा जा सके। एक यात्री ने बताया कि उनकी पत्नी ने फ्लाइट अटेंडेंट को कॉकपिट के दरवाजे पर जोर-जोर से खटखटाते हुए देखा, जिससे यात्रियों में घबराहट फैल गई और सभी को कुछ गड़बड़ होने का एहसास हुआ। हालांकि विमान को रात 7:45 बजे सुरक्षित रूप से ओमाहा एयरपोर्ट पर उतारा गया। लैंडिंग के बाद प्लेन को टर्मिनल से दूर खड़ा किया गया, जहां पहले से दो फायर ट्रक मौजूद थे।