सार
इंटरनेशनल डेस्क। घुटनों के बल बैठे हीरो को प्रपोज करते हुए तो आपने फिल्मों में कई बार देखा होगा। लेकिन यहां सीन कुछ अलग ही है। दरअसल, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने हाल ही में 15 जनवरी को अपना 48वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। आखिर क्या है पूरा माजरा, जानते हैं।
मेलोनी के लिए क्यों घुटनों के बल बैठे अल्बानिया के प्रधानमंत्री
संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी में आयोजित वर्ल्ड फ्यूचर एनर्जी समिट के दौरान इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी को जन्मदिन की बधाई देते वक्त अल्बानिया के प्रधानमंत्री एडी रामा घुटनों पर आ गए। उन्होंने मेलोनी को देखते ही फिल्मी अंदाज में घुटनों के बल बैठते हुए उनके लिए इटैलियन भाषा में गाना गुनगुनाया। बाद में उन्होंने मेलोनी को एक स्पेशल गिफ्ट भी दिया।
अब सैफ भी नहीं सेफ! शाहरुख-सलमान के बाद छोटे नवाब पर अटैक, कहां हुई चूक?
मेलोनी को गिफ्ट में दी ये स्पेशल चीज
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेलोनी के लिए खूबसूरत गाना गुनगुनाने के बाद अल्बानिया के पीएम ने उन्हें एक स्पेशल गिफ्ट भी दिया। दरअसल, एडी रामा ने उन्हें इटली के ही डिजाइनर द्वारा तैयार किया गया एक खास स्कॉर्फ पहनाया। ये अमेजिंग मोमेंट देख वहां मौजूद सभी लोगों ने तालियां बजाकर उनका वेलकम किया। बता दें कि इटली की पीएम मेलोनी और अल्बानिया के प्रधानमंत्री रामा अलग-अलग आइडियोलॉजी को मानने वाले लोग हैं। मेलोनी जहां राइट विंग पार्टी ब्रदर्स ऑफ इटली की लीडर हैं, तो वहीं एडी रामा अल्बानिया की सोशलिस्ट पार्टी के प्रमुख हैं।
इटली-अल्बानिया में हुआ था समझौता
दरअसल, इटली और अल्बानिया ने पिछले साल यानी 2024 में एक समझौता किया था, जिसमें इस बात को लेकर सहमति बनी थी कि इटली में समुद्री रास्तों से अवैध रूप से घुसने की कोशिश करने वाले प्रवासियों को अल्बानिया के हिरासत केंद्रों में रखा जाएगा।
ये भी देखें :
करोड़पति बनाने की कुव्वत! शेयर जिसने 2 साल में बनाया 13 गुना अमीर
शेयर नहीं ब्रह्मस्त्र! 5 साल में 77 गुना पैसा, खरीदने वालों की बल्ले-बल्ले