सार

AI Industry की तेजी से हो रही ग्रोथ के कारण दुनिया भर में इस पर Regulation Policies को लेकर बहस जारी है।

AI Action Summit: पीएम नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने मंगलवार को AI Action Summit में हिस्सा लिया और Artificial Intelligence (AI) पर अपना दृष्टिकोण साझा किया। उन्होंने AI Job Loss की चिंता को लेकर कहा कि इतिहास गवाह है कि तकनीक नौकरियां खत्म नहीं करती बल्कि नए रोजगार के अवसर पैदा करती है। पीएम मोदी के स्टैंड को यूएस वाइस प्रेसिडेंट जेडी वेंस का साथ मिला है। उन्होंने प्रधानमंत्री के बयान का पूरी तरह से समर्थन किया। दोनों नेताओं ने चीन की सस्ती एआई टेक्निक को लेकर उसे घेरा और डेटा सिक्योरिटी पर चिंता जतायी।

PM मोदी का बयान: AI नौकरियां नहीं छिनेगा

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा: काम खत्म नहीं होता बल्कि समय के साथ उसका स्वरूप बदलता है। हमें AI Skilling और Re-Skilling में निवेश करने की जरूरत है ताकि लोग इस बदलाव के लिए तैयार रहें। उन्होंने यह भी कहा कि AI Green Power की ओर ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि AI Technology बहुत अधिक ऊर्जा की खपत करती है।

JD Vance ने PM मोदी की बात का किया समर्थन

यूएस वाइस प्रेसिडेंट जेडी वेंस US Vice President JD Vance ने प्रधानमंत्री मोदी के AI Perspective की सराहना करते हुए कहा: मैं प्रधानमंत्री मोदी की इस बात से सहमत हूं कि AI कभी इंसानों की जगह नहीं ले सकता। यह सिर्फ उत्पादकता बढ़ाने में मदद करेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि AI Sector पर Excessive Regulation (अत्यधिक नियम) लगाने से इसका विकास बाधित हो सकता है। वेंस ने China AI Surveillance पर हमला बोलते हुए कहा कि अधिनायकवादी शासन (Authoritarian Regime) AI का उपयोग नागरिकों और अन्य देशों पर नियंत्रण बढ़ाने के लिए कर रहा है। उन्होंने China के AI Export की भी आलोचना की और कहा कि सस्ते और सब्सिडी वाले AI Tech Products जैसे Surveillance Cameras और 5G Equipment का चीन द्वारा एक्सपोर्ट किया जा रहा है जिससे ग्लोबल डेटा सिक्योरिटी को खतरा है।

AI Regulation: भारत ही नहीं दुनिया के लिए बड़ा मुद्दा

AI Industry की तेजी से हो रही ग्रोथ के कारण दुनिया भर में इस पर Regulation Policies को लेकर बहस जारी है। भारत में भी AI Policy Framework पर काम किया जा रहा है ताकि तकनीक का सही इस्तेमाल हो सके और संभावित खतरों से बचा जा सके।

यह भी पढ़ें:

चला गया आडवाणी का चहेता IPS जिसके लिए गृह मंत्रालय ने बदले थे नियम, पुलिस महकमा में कई किस्से हैं मशहूर